झुंझुनू.जिले के खेतड़ी कस्बे में सोमवार को अयोध्या से आए अक्षत की शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान खेतड़ी के भगवान श्री रामचंद्र के मंदिर में पूजा-अर्चना कर घर-घर निमंत्रण दिया जाएगा. विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष करण सिंह ने बताया कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर पूरे प्रदेश भर में अक्षत शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से लोगों को पीले चावल बांटकर राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.
खेतड़ी कस्बे में पहुंची अक्षत शोभायात्रा का ग्रामीणों की ओर से भव्य रूप से स्वागत किया गया. इस दौरान राजोता के विवेकानंद शिक्षण संस्थान परिसर से शोभायात्रा शुरू होकर खेतड़ी पहुंचीं. स्वामी रामकृष्ण मिशन के सामने शोभा यात्रा का ग्रामीणों ने स्वागत कर महिलाओं की ओर से कलश यात्रा शुरू की. इस दौरान कस्बे के विभिन्न मार्गो से होती हुई कस्बे के भगवान श्री राम मंदिर में पहुंची, जहां अयोध्या से आए अक्षत की पूजा अर्चना करने के बाद घर-घर निमंत्रण भेजा जाएगा.