झुंझुनू. जिले के नवलगढ़ उपखण्ड के अरावली पर्वतश्रंखला में स्थित है तीर्थराज लोहर्गल धाम. लोहार्गल को 'राजस्थान का हरिद्वार' कहा जाता है. क्योंकि हरिद्वार की तरह पूरे सावन भर यहां कावडियों का मेला लगा रहता है.
कावड़िए यहां के गऊ मुख से जल भरकर लेकर जाते हैं और सोमवार को भगवान शिव का इस जल से अभिषेक करते हैं. माना जाता है कि यहां का जल भी गंगा जल की भांति पवित्र और निर्मल है. हर साल सावन में यहां प्रदेश ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों के श्रद्धालु भी कावड़ लेने आते हैं. चारों ओर हरियाली पहाड़ियों से घिरा होने की वजह से यहां का दृश्य भी काफी मनोरंजक है. कावड़िए सूर्य कुण्ड में स्नान करने के पश्चात गऊ मुख के जल से कावड़ का पात्र भरते हैं. इसके बाद यहां के करीब 56 मंदिरों में दर्शन करते हुए गंतव्यों की ओर प्रस्थान करते हैं.
पढ़ेंःझालावाड़: 20 किमी तक निकाली गई कावड़ यात्रा, सैकड़ों श्रध्दालुओं ने लिया भाग