सूरजगढ़ (झुंझुनू). कोविड 19 के वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र में फंसे सैंकड़ो प्रवासी मजदूरों की घर रवानगी प्रशासन द्वारा लगातार जारी है. सूरजगढ़ में फंसे यूपी के विभिन्न जिलों में भेजे गए 823 प्रवासी मजदूरों की घर रवानगी होने के बाद शेष बचे प्रवासी मजदूरों को सोमवार को निजी वाहन से रवाना किया गया.
बता दें कि सूरजगढ़ उपखंड से उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एसडीएम अभिलाषा के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन प्रवासी मजदूरों की घर रवानगी लगातार करता जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान सूरजगढ़ उपखंड पर फंसे कुल 1 हजार 311 प्रवासी श्रमिकों को उनके घर भेजा जा चुका है.
निजी वाहन से घर रवाना मजदूर पढ़ेंःसोमवार से SMS अस्पताल होगा Corona Free: चिकित्सा मंत्री
भेजे गए मजदूरों में से 1284 यूपी, एमपी, बिहार, बंगाल, झारखंड और उतराखंड के है और शेष 27 मजदूर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के है. सोमवार को सूरजगढ़ उपखंड में यूपी के शेष बचे प्रवासी मजदूरों को उनके घर भिजवाया गया. सामाजिक संस्था सूरजगढ़ जन सर्तकता समिति के बाबूलाल डीडवानिया के नेतृत्व में रवाना हो रहे मजदूरों को खाद्य सामग्री के साथ मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराए गए.
पढ़ेंःराजस्थान में 1 जून से पर्यटन स्थल और नेशनल पार्क सैलानियों के लिए खोल दिए जाएंगे
सभी मजदूरों की मेडिकल जांच के बाद निजी वाहन में बैठाकर झुंझुनू के लिए रवाना किया गया. सहायक प्रसाशनिक अधिकारी हनुमान दाधीच ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. झुंझुनू से सभी मजदूर जिले के अन्य प्रवासी मजदूरों के साथ सीकर के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां से वह सभी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से यूपी के लिए रवाना होंगे.