राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: कोरोना काल में 'स्टे' में भी हो रहे काम, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - etvbharat hindi news

झुंझुनू में राजस्व अपील अधिकारी सीकर कैंप झुंझुनू की ओर से वर्ष 2016 से स्टे चल रहा है. इतने दिनों में वहां यथा स्थिति के ही जैसे हालात बने हुए थे. जिसमें अब कोरोना काल का फायदा उठा कर दुकानें बनाई जा रही हैं. जिसको लेकर बुहाना पंचायत समिति के लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

झुंझुनू  न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jhunjhunu news
कोरोना काल में स्टे में भी हो रहे काम

By

Published : Oct 5, 2020, 2:51 PM IST

झुंझुनू. जिले में कोरोना संक्रमण काल के इस दौर में सरकारी एजेंसियां इससे लडने में लगी हुई हैं तो वहीं दूसरी ओर अदालतों में भी काम काज ना के बराबर हो रहा है. ऐसे में कई लोगों को मौका मिल गया है, जिसमें वे अदालतों के स्टे होने के बाद भी यथास्थिति को बदल रहे हैं. जिसके देखते हुए बुहाना पंचायत समिति के लोगों की ओर से जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है.

कोरोना काल में स्टे में भी हो रहे काम

2016 से ऐसी स्थिती...

ग्रामीण बृजमोहन सिंह ने बताया कि राजस्व अपील अधिकारी सीकर कैंप झुंझुनू की ओर से वर्ष 2016 से स्टे चल रहा है. वहीं इतने दिनों में वहां यथा स्थिति के ही जैसे हालात बने हुए थे. जिसमें अब कोरोना काल का फायदा उठा कर दुकानें बनाई जा रही है. जबकि राजस्व अपील अधिकारी सीकर का स्थगन आज भी जारी है. जिसका पालन करने के लिए कहा गया तो उक्त लोगों ने मानने से इनकार कर दिया और निर्माण कार्य कर रहे हैं.

पढ़ें:जयपुर: कोरोना जागरूकता के तहत मुख्य सचेतक महेश जोशी ने रात में बांटे मास्क

राजनीतिक प्रभाव पर आरोप...

वहीं,तहसीलदार बुहाना ने उपखंड अधिकारी बुहाना को प्रार्थना पत्र पेश किया था लेकिन राजनीतिक प्रभाव के कारण इसपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही हैं. इसके चलते जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है. साथ ही लोगों ने राजस्व अधिकारी से अपील की है कि सीकर के स्थगन की पालना करवाई जाए और तुरंत प्रभाव से निर्माण कार्य बंद करवाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details