झुंझुनूं.जिले में आवश्यक सेवाओं से जुड़े सरकारी कर्मचारियों, राशन डीलर और स्वयं सेवकों को संक्रमण से बचाने के लिए 50 लाख रुपये की लागत से कपड़े के मास्क बनवाकर वितरित किए जाएंगे. लॉकडाउन के शुरू होते ही विधायक कोष और आपदा प्रबंधन कोष से मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से 20 लाख के मास्क खरीदवाए गए थे. लेकिन वो मास्क केवल एक बार ही उपयोग में आते थे. जिसको देखते हुए प्रशासन ने इस बार स्थानीय स्तर पर कपड़े के टिकाऊ मास्क बनाने का निर्णय लिया है.
चार लाख मास्क का लक्ष्यः
पिछले एक सप्ताह से मास्क की बढ़ती मांग को देखते हुए जिला खनिज विकास मद ने 24 लाख रुपये इस मद में स्वीकृत किए हैं. जिला परिषद भी 26 लाख रुपये खर्च कर अगले एक सप्ताह में जिले की महिला स्वयं सहायता समूहों से 4 लाख मास्क तैयार करवाएगा. जिला परिषद के सीईओ रामनिवास जाट ने बताया कि, लॉकडाउन के दौरान स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को रोजगार और आर्थिक सहायता देने के लिये 50 लाख रुपये के कपड़े के मास्क तैयार करवाने का निर्णय लिया गया है.