राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Mobile Mini ATM: गांव में घर बैठे खाते से निकाल सकेंगे कैश, साथ में होगी इनकम... जानें कैसे ? - राजीविका जिला प्रबंधक

राजीविका के तहत महिला स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को फिंगर स्कैनर डिवाइस का वितरण जिला परिषद सीईओ जयप्रकाश नारायण ने किया. राजीविका के जिला प्रबंधक विप्लव न्यौला ने बताया कि इस डिवाइस से 10 हजार रूपए तक की राशि ये महिलाएं खाताधारक को फिंगर प्रिंट से निकलवाकर दे सकती हैं. ये एक तरह से मिनी एटीएम का कार्य करेगा. इस नवाचार से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को भी अतिरिक्त आय होगी.

Mobile Mini ATM, jhunjhunu latest hindi news
गांव में घर बैठे निकाल सकेंगे कैश...

By

Published : Feb 11, 2021, 1:25 PM IST

झुंझुनू.राजीविका के तहत महिला स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को फिंगर स्कैनर डिवाइस का वितरण जिला परिषद सीईओ जयप्रकाश नारायण ने किया. राजीविका के जिला प्रबंधक विप्लव न्यौला ने बताया कि इस डिवाइस से 10 हजार रूपए तक की राशि ये महिलाएं खाताधारक को फिंगर प्रिंट से निकलवाकर दे सकती हैं. ये एक तरह से मिनी एटीएम का कार्य करेगा. इस नवाचार से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को भी अतिरिक्त आय होगी.

वहीं, जिला परिषद सीईओ ने महिलाओं से इस नवाचार में मेहनत के साथ कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों में एटीएम और बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार कम होने से आने वाली परेशानी इससे दूर होगी. खासतौर से वृद्धावस्था और विकलांग पेंशनर्स के लाभार्थियों के लिए ये डिवाइस वरदान साबित होगी. स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं इन्हें घर जाकर भी उनके खाते से राशि निकालकर दे सकती हैं. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने महिलाओं को उक्त कार्य के लिए प्रेरित किया.

पढ़ें:MNREGA योजना के सामग्री भुगतान को लेकर आदेश जारी, आज और कल किया जाएगा जिलेवार राशि का भुगतान

फिंगर स्कैनर डिवाइस का उद्देश्य...

राजीविका के जिला प्रबंधक विप्लव न्यौला ने बताया कि ये डिवाइस मिनी एटीएम की तरह कार्य करेगी, जिससे स्वयं सहायता समूह की महिलाएं फिंगर प्रिंट के जरिए ग्रामीण क्षेत्र के खाताधारकों को उनके खाते का पैसा निकालकर दे सकेंगी. इसके लिए इन महिलाओं को 30 हजार रूपए की क्रेडिट लिमिट प्रदान की गई है. एक दिन में खाताधारक अधिकतम 10 हजार रूपए निकाल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details