झुंझुनू में महिला की गला काट कर हत्या झुंझुनू. जिले के उदयपुरवाटी कस्बे में गुरुवार को एक महिला की हत्या का मामला समाने आया है. उदयपुरवाटी थाने के सामने एक महिला के गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया. महिला को नाजुक हालत में सीएचसी लाया गया. जहां चिकित्साकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दरअसल, मृतक महिला कस्बे के वार्ड नंबर 24 की निवासी अंजू रामकांत दर्जी की पत्नी है. घटना की सूचना पर उदयपुरवाटी पुलिस सीएचसी पहुंची. दिनदहाड़े घटना की सूचना पर अस्पताल परिसर के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई. उदयपुरवाटी के थानाधिकारी विजेंद्र सिंह के अनुसार, महिला के देवर पर ही हत्या करने का आरोप लगा है. रामाकांत पत्नी अंजू के साथ शाकंभरी गेट पर बस के इंतजार में बैठे हुए थे. उसी समय उसका देवर आया और उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में अंजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
पढ़ें:पिता की हत्या बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 4 दिन पहले किया था पिता के सिर पर हमला, कान भी काटा
थानाधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि झगड़े का कारण पारिवारिक विवाद है. उन्होंने कहा कि पीड़ित रमाकांत ने बताया कि वह और उसका परिवार जयपुर में दर्जी की काम करता है. उसकी मां की तबीयत खराब होने के कारण उससे मिलने के लिए गांव आया हुआ था. उन्होंने बताया कि वह पत्नी के साथ ससुराल जाने के लिए बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहा था. उसी समय वह कुछ सामान लेने के लिए रोड के दूसरी साइड गया तभी छोटे भाई ने अपनी भाभी पर धारदार हथियार से गले पर वार कर दिया. जिससे उसकी मृत्यु हो गई. थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. शव को उदयपुरवाटी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.