राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: विषाक्त पदार्थ के सेवन से महिला कि बिगड़ी तबीयत - झुंझुनू न्यूज

सूरजगढ़ थाना इलाके के चोराडी गांव में रविवार को एक लावारिस महिला के अचेत हालत में सड़क पर मिलने पर हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को जीवन ज्योति रक्षा समिति की एम्बुलेंस से इलाज के लिए सूरजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया.

jhunjhunu news,  rajasthan news
झुंझुनू: विषाक्त पदार्थ के सेवन से महिला कि बिगड़ी तबीयत

By

Published : Mar 8, 2021, 3:23 AM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). सूरजगढ़ थाना इलाके के चोराडी गांव में रविवार को एक लावारिस महिला के अचेत हालत में सड़क पर मिलने पर हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को जीवन ज्योति रक्षा समिति की एम्बुलेंस से इलाज के लिए सूरजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया. पुलिस को महिला के पास से कीटनाशक शीशी व अन्य छुटपुट सामान भी बरामद हुए हैं.

पढे़ं: भरतपुर: अवैध खनन को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष, कई लोग घायल

जिससे आशंका जताई जा रही है की महिला ने कीटनाशक का सेवन किया होगा. जिससे उसकी तबियत बिगड़ने का अंदेशा है. महिला की शिनाख्त अगवाना की लक्ष्मी पत्नी सुनील के रूप में हुई है. पुलिस ने महिला के परिजनों की घटना की जानकारी दी. सूरजगढ़ सीएचसी में इलाज कर रहे चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बीडीके हॉस्पिटल रेफर कर दिया.

भरतपुर में अवैध खनन को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष

कामां क्षेत्र के पहाड़ी थाने के गांव मोठूका में अवैध खनन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ. घटना में आधा दर्जन लोगों को चोटें आई हैं. सूचना पर पहाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तनावपूर्ण देखते हुए अन्य थानों का भी पुलिस जाब्ता बुलाया गया. डीएसपी प्रदीप यादव भी मौके पर पहुंचे. घायलों को पहाड़ी के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details