राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूरजगढ़ में अनियंत्रित होकर टेंपू पलटा, सास की मौत, बहु घायल - राजस्थान हिंदी न्यूज

सूरजगढ़ में सोमवार की रात एक टेंपो पलटने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं एक घायल हो गई. घायल को प्राथमिक इलाज के बाद झुंझुनू रेफर कर दिया गया है.

road accident in Surajgarh, झुंझुनू न्यूज
सूरजगढ़ में अनियंत्रित होकर टेंपू पलटा

By

Published : Oct 20, 2020, 7:47 AM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). बुहाना रोड पर जाखोद बाईपास के पास सोमवार की रात एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं एक महिला घायल हो गई. दोनों महिलाएं सास-बहु बताई जा रही हैं.

सूरजगढ़ में अनियंत्रित होकर टेंपू पलटा

सूरजगढ़ थाने में एएसआई दलीप पूनिया ने बताया कि लोटिया पंचायत के फतेहपुरा गांव का एक परिवार टेंपू में सवार होकर सूरजगढ़ से लोटिया जा रहा था. उसी दौरान जाखोद बाईपास के पास टेंपू अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें दो महिलाएं गंभीर घायल हो गई. हादसे की सूचना पर जीवन ज्योति रक्षा समिति सदस्य मौके पर पहुंचे और दोनों घायल महिलाओं को इलाज के लिए सूरजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने फतेहपुरा की मणि देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं उसकी बहु कविता को प्राथमिक इलाज के बाद झुंझुनू के बीडीके हॉस्पिटल रेफर कर दिया है.

यह भी पढ़ें.अलवर में दर्दनाक हादसा: मालगाड़ी की चपेट में आने से 2 मासूम बच्चियों की मौत

वहीं घटना की जानकारी मिलने पर एएसआई दलीप पूनिया भी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घायल और उसके परिजनों से मामले की जानकारी लेते हुए मृत महिला के शव को चिड़ावा अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया. पुलिस मंगलवार को महिला के शव की पोस्टमार्टम करा कर परिजनों की रिपोर्ट पर आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details