सूरजगढ़ (झुंझुनू). बुहाना रोड पर जाखोद बाईपास के पास सोमवार की रात एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं एक महिला घायल हो गई. दोनों महिलाएं सास-बहु बताई जा रही हैं.
सूरजगढ़ थाने में एएसआई दलीप पूनिया ने बताया कि लोटिया पंचायत के फतेहपुरा गांव का एक परिवार टेंपू में सवार होकर सूरजगढ़ से लोटिया जा रहा था. उसी दौरान जाखोद बाईपास के पास टेंपू अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें दो महिलाएं गंभीर घायल हो गई. हादसे की सूचना पर जीवन ज्योति रक्षा समिति सदस्य मौके पर पहुंचे और दोनों घायल महिलाओं को इलाज के लिए सूरजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने फतेहपुरा की मणि देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं उसकी बहु कविता को प्राथमिक इलाज के बाद झुंझुनू के बीडीके हॉस्पिटल रेफर कर दिया है.