खेतड़ी (झुंझुनू). खेतड़ी थाना इलाके में एक पुलिसकर्मी द्वारा महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. महिला ने पुलिस के उपर मारपीट करने के आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने भी महिला और उसके रिश्तेदार के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है.
दरअसल सोमवार दोपहर को एक गांव की महिला और युवक सरकारी अस्पताल में दिखाने के लिए गाड़ी से जा रहे थे. रास्ते में बस स्टैंड के पास लगे जाम में उनकी गाड़ी फंस गई. इस दौरान उनकी गाड़ी खेतड़ी थाना में तैनात पुलिस एएसआई की गाड़ी से टकरा गई. जिसके बाद दोनों पक्षों में गहमा-गहमी हो गई.
महिला ने लगाया पुलिसकर्मी पर मारपीट और अश्लील हरकत करने का आरोप वहीं महिला का कहना है कि एएसआई ने धौंस दिखाते हुए उसके साथ मारपीट और अश्लील हरकत की है. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ थाने पर इकट्ठा हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी एएसआई के खिलाफ अश्लील हरकत करने का मुकदमा दर्ज करने और कार्रवाई करने की मांग की.
पढ़ें: कटारिया का गहलोत सरकार पर वार, कहा- राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चौपट, हर वर्ग परेशान
सीआई शीशराम मीणा ने बताया कि जहां एक ओर महिला पक्ष की तरफ से एएसआई पर मारपीट और अश्लील हरकत करने का मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं दूसरी ओर एएसआई ने भी महिला पक्ष पर राजकार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.