झुंझनू. गुढा गौडजी थाना क्षेत्र के छावसरी गांव की एक महिला ने परिवारजनों पर उसके व उसकी बेटियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. इसमें थाने में कार्रवाई नहीं होने को जिला पुलिस अधीक्षक से भी गुहार लगाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एसपी को दिए ज्ञापन में सीमा पत्नी केशव ब्राहृमण ने बताया कि उसका पति बस चालक है और इसलिए बाहर रहता है. ऐसे में उसके पिता उसे उसकी बेटियों समेच घर ले आए. महिला ने बताया कि उसकी सात पुत्रियां हैं और इसलिए उसका पति पैसे भई भेजता है, लेकिन भाई व पिता ने उन पैसों पर कब्जा कर लिया है. अब ना तो उसे रखने को तैयार हैं और ना ही पैसे दे रहे हैंं.
शौचालय पर भी लगा दिया ताला...