सूरजगढ़(झुंझुनू). जिले में पिछले कुछ दिनों से धूप व गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी थी, लेकिन शुक्रवार बीती रात मौसम में हुए बदलाव ने शहरवासियों को कुछ राहत मिली है. बता दें कि सूरजगढ़ के उपखंड क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बढ़ते तापमान के बाद शनिवार को एक बार फिर मौसम ने बदला अपना रूख.
वहीं गर्मी की आहट महसूस कर रहे आमजन को एक बार फिर सर्दी ने राहत पहुंचाई. वहीं खास बात यह है कि शनिवार को फाल्गुन माह में पौष की सर्दी का असर नजर आ रहा है. वहीं एक बार फिर सर्दी का मौसम आने से किसानों के मुरझाए हुए चेहरे पर एक बार फिर से मुस्कान लौट आईं हैं.