सूरजगढ़ (झुंझुनू). उपखंड क्षेत्र में रविवार को सर्दी कहर तेज हो गया. बीती रात से ही छाए घने कोहरे के कारण जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया. घने कोहरे और धुंध ने इलाके को दोपहर तक अपनी आगोश में रखा.
कोहरे और धुंध के कारण सबसे बड़ी परेशानी वाहन चालकों को उठानी पड़ी. सड़कों पर छाए घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम रहने से वाहन चालकों में हादसे की आशंका रही. इसकी वजह से सड़कों पर वाहन बेहद धीमी रफ्तार से गुजरते नजर आए.