राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी पर किया पेचकस से हमला, हालत गंभीर - झुंझुनू में मारपीट

झुंझुनू के सिंघाना थाना क्षेत्र में अवैध संबंध के शक के चलते पत्नी के साथ बर्बरता करने का मामला सामने आया है. आरोपी पति ने पत्नी के सिर, कान और कई जगह पेचकस से वार कर घायल कर दिया.

vandalism with wife, assault in Jhunjhunu
अवैध संबंधों के शक के चलते पत्नी पर किया पेचकस से हमला

By

Published : Aug 14, 2020, 9:41 PM IST

सिंघाना (झुंझुनू).जिले के सिंघाना थाने के भैसावता खुर्द में पति ही हैवान बन गया. आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ बुरी तरह मारपीट तो की ही, साथ ही उसके साथ हैवानियत वाला कार्य भी किया. आरोपी ने अवैध संबंध के शक के चलते पत्नी के सिर, कान व कई जगह पर पेचकस से वार कर घायल कर दिया.

अवैध संबंधों के शक के चलते पत्नी पर किया पेचकस से हमला

जानकारी के अनुसार आरोपी पति मुर्गी फार्म की गाड़ियां चलाता है, जो लखनऊ तक जाता था. वहीं पर प्रेम विवाह करके पत्नी को लेकर आया था. उनके दो बच्चे भी हैं, लेकिन पति ने अब अवैध संबंधों के शक पर पत्नी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. शुक्रवार को पहले तो घर पर मारपीट की. जब घर वालों ने वहां पर छुड़ा दिया तो उसने गाड़ी में बैठाकर जोहड़ में लेकर गया, जहां पर पेचकस से वार कर घायल कर दिया.

पढ़ें-अजमेर में नाबालिग से दरिंदगी का मामला...जांच में जुटी पुलिस

मारपीट के दौरान पत्नी बुरी तरह से बेहोश हो गई. जिसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

आरोपी के खिलाफ उसके भाई सुरेंद्र सिंघाना थाने में रिपोर्ट दी है कि घायल प्रीता के पति ने पेचकस को शरीर में जगह जगह घोंपकर जान से मारने की कोशिश की है. सिर में पेचकस घोंपने से उसकी आंख चली गई और उसका हाथ भी तोड़ दिया. घटना के बाद घर के सदस्यों व पड़ोसियों में आक्रोश हो गया. कार्रवाई की मांग को लेकर महिला पुरुषों ने सिंघाना थाने में आकर आरोपी को गिरफ्तार करके कार्रवाई करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details