झुंझुनू.नवलगढ़ के भगेरा गांव में एक महिला और उसकी बेटी के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने रविवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उप अधीक्षक सतपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था. एसआई गिरधारीलाल ने बताया कि महिला के पति दयानंद, देवर पवन कुमार, नेमीचंद और प्रभुदयाल को गिरफ्तार किया है.
वहीं, हालत बिगड़ने पर द्रोपदी देवी को भी जयपुर को रेफर कर दिया गया. इससे पहले शनिवार को द्रोपदी की बेटी प्रियंका को जयपुर रेफर किया गया था. बता दें कि आरोपियों को मामले में गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रधान दिनेश सुंडा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में धरना दिया था, ग्रामीणों ने सीआई को नवलगढ़ से हटाने और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की थी. ग्रामीण अपनी इन मांगों को लेकर विधायक डॉक्टर राजकुमार शर्मा से बातचीत की थी. इसके बाद शनिवार को सीआई को नवलगढ़ से तबादला कर दिया गया.