झुंझुनू. जिले के खेतड़ी उपखंड भोपालगढ़ के रानी महल में गत दिनों मिले खून से लथपथ शव के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में पत्नी और चचेरे भाई को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि बिलवा निवासी युवक बजरंगसिंह 40 पुत्र बहादुरसिंह की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके चचेरे भाई रविंद्र सिंह और मृतक की पत्नी पूजा कंवर को गिरफ्तार कर लिया है. पूजा कंवर और बजरंग सिंह की उम्र में 15 साल का अंतर था. इस प्रकार बेमेल शादी की चलते पूजा अपने पति बजरंग सिंह को पसंद नहीं करती थी.
मृतक को अपनी पत्नी के चरित्र पर था शक
लॉकडाउन के चलते धंधा बंद होने से बजरंग कुछ दिन से घर पर ही था और इस दौरान ही चचेरे भाई और उसकी पत्नी के प्रेम प्रसंग का उसको पता लग गया. इससे डरकर दोनों ने हत्या की साजिश रची. पेशे से ड्राइवरी के कारण बजरंग सिंह घर से बाहर रहता था. इस कारण उसे दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में पता नहीं था. लॉकडाउन में बजरंग सिंह लंबे समय घर पर रहा. इस बीच उसे पूजा के चरित्र पर शक हुआ, तो वह कई बार शराब पीकर पूजा से मारपीट करने लगा. इस पर पूजा और रवींद्र ने बजरंग को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.