झुंझुनू. जिला निर्वाचन विभाग की ओर से मंडावा विधानसभा उप चुनाव में भयमुक्त मतदान के लिए 25 संवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग की जाएगी. वेबकास्टिंग के तहत 21 अक्टूबर मतदान दिवस को आईपी कैमरे के माध्यम से बूथ की लाइव वेबकास्टिंग सुबह 5:30 से शाम को ईवीएम मशीन सीलिंग तक की जाएगी. इसके लिए सूचना केंद्र के सभागार भवन में 32 वेबकास्टिंग अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को सफलतापूर्वक कार्य संपादन करने तथा तकनीकी बारीकियों पर ध्यान देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वेबकास्टिंग अधिकारी मतदान दिवस के पूर्व दिवस को आईपी कैमरे को बूथ पर एक निर्धारित स्थान पर स्थापित करें. ताकि मतदान दिवस के दिन किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े.