झुंझुनू.शेखावाटी में होली के बाद मौसम बदलने लग जाता है और अप्रैल आते-आते गर्म हवाएं चलने लग जाती हैं. अप्रैल में लू का कहर भी बरसने लगता है, लेकिन इस बार इसके विपरीत हो रहा है. गत 15 दिन से मौसम रह-रहकर बदल रहा है. लेकिन बुधवार शाम को तेज आंधी के साथ आई बरसात के बाद तो सावन जैसी झड़ी लगी हुई है, हालांकि यह मौसम अब किसी को अच्छा नहीं लग रहा है. किसानों के लिए यह फसल कटाई का वक्त है, ऐसे में वे कटाई भी नहीं कर पा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती सिस्टम के प्रभाव से मौसम लगातार बदल रहा है. यही नहीं 30 मार्च से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते पश्चिमी हिमालयन क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है और ऐसे में लग रहा है कि आगामी कुछ दिनों में बारिश का मौसम बना रह सकता है. वहीं, लोगों का मानना है कि मौसम सही हुआ तो इसका असर कोरोना के संक्रमण पर भी पड़ेगा.
पढ़ें-COVID-19: जयपुर के रामगंज में मिला Corona पॉजिटिव, घर की 1 किलोमीटर परिधि में लगाया गया कर्फ्यू