राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूरजगढ़: दिनदहाड़े चोरी करते युवक को जलदाय विभाग के कर्मचारी ने धर-दबोचा - ट्यूबवेल पर दिनदहाड़े चोरी

झुंझुनू में सूरजगढ़ जलदाय विभाग के एक कर्मचारी ने शनिवार को चोरी करते हुए एक युवक रंगे हाथों पकड़ा. इसके बाद पकड़े गए आरोपी को पुलिस को सौंप दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी ट्यूबवेल पर दिनदहाड़े एक युवक केबल काटकर चोरी का प्रयास कर रहा था.

झुंझुनू समाचार, jhunjhnu news
चोरी करते युवक को जलदाय विभाग के कर्मचारी ने धर-दबोचा

By

Published : Sep 5, 2020, 9:15 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू).जिले का सूरजगढ़ जलदाय विभाग अब लगातार चोरों के निशाने पर चढ़ा नजर आने लगा है. एक सप्ताह के दौरान जलदाय विभाग के तीन ट्यूबवेलों से केबल, स्टार्टर और अन्य सामान की लगातार चोरियां हो रही है. लगातार चोरियों से परेशान जलदाय विभाग के कर्मियों ने शनिवार को बहादुरी दिखाते हुए एक चोर को रंगे हाथ चोरी पकड़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

चोरी करते युवक को जलदाय विभाग के कर्मचारी ने धर-दबोचा

बता दें कि लोहारू रोड पर बीड में जलदाय विभाग के ट्यूबवेल नं. 11 से बीती रात पैनल चोरी होने के बाद ट्यूबवेल नं. 12 पर दिनदहाड़े एक युवक केबल काटकर चोरी का प्रयास कर रहा था. उसी दौरान जलदाय विभाग कर्मी मनोज चौधरी उधर से गुजर रहा था. इस दौरान उसे युवक पर शक हुआ तो वह उसे पकड़ने के लिए दौड़ा तो वह संदिग्ध युवक बाइक पर बैठकर भागने लगा.

पढ़ें-झुंझुनू: टूटी सड़कों पर जलभराव की समस्या के विरोध में युवाओं ने किया प्रदर्शन

इस पर मनोज ने अपनी बाइक से 2 किमी तक युवक का पीछा कर उसे मुख्य बाजार में दबोच लिया. इस दौरान बाजार में तमाशबीनों की भीड़ भी जमा हो गई. इधर, घटना के बाद जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता रामलाल मीणा और अन्य जलदाय विभाग के कर्मचारी भी बाजार में जमा हो गए. जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने चोरी के प्रयास में पकड़े गए युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.

इसके बाद थाने लाकर जब पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से चोरी के काम में आने वाला कटर और प्लास आदि भी बरामद हुआ. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि पकड़ा गया युवक हरियाणा इलाके का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details