उदयपुरवाटी (झुंझुनू).जिले केउदयपुरवाटी कस्बे के चिराणा में बागोरियां की ढाणी के व्यक्ति के अपहरण और हत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बागोरियां पंचायत निवासी सीताराम सैनी का अपहरण चिराणा के एक व्यक्ति ने किया था. इसके बाद मारपीट कर उसे धारदार हथियार से घायल कर दिया गया.
झुंझुनू के उदयपुरवाटी कस्बे के ग्रामीणों ने पुलिस थाने के घेराव की दी चेतावनी पढ़ें:अजमेर की नाबालिग से जयपुर ले जाकर दुष्कर्म का मामला, कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल
सीताराम सैनी को नवलगढ़ रोड के देवीपुरा बणी जोड़ी में फेंका गया था. इस संबंध में 13 सितंबर को उदयपुरवाटी थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. लेकिन, 3 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. इसके चलते लोगों में भारी आक्रोश है. ग्रामीण आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें:अजमेर: समय पर ना मिलती मदद तो चली जाती श्रमिक की जान, नींव खोदते समय हुआ हादसा
सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों ने इस संबंध में बुधवार सुबह 10 बजे उदयपुरवाटी पुलिस थाने का घेराव करने की चेतावनी दी है. इस दौरान नानूराम, ऋतिक, राजेश सैनी, मनीष सैनी, बंशीधर सैनी, उमेश भागीरथ, दिनेश, सुमेर, सुनील, जगदीश, रामेश्वर, सुमेर, महावीर, मंगल, चंद सैनी और संजय सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे.