झुंझुनू. जिले की 8 नगर निकायों में 28 जनवरी को मतदान होने हैं. यहां 8 नगर पालिकाओं में कुल 240 वार्डों के लिए 311 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इनमें 177706 मतदाता पंजीकृत हैं. इनमें 92794 पुरूष और 84912 महिला मतदाता शामिल है. इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी यूडी खान ने सभी आरओ को निर्देश दिए हैं कि वे अपने संबंधित क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाएं. उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ होने से पहले वे वोटर लिस्ट से संबंधित कार्य पूर्ण कर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन करवा लें.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बगड़ नगर पालिका के 20 वार्डों के लिए 21 पोलिंग बूथ हैं, जिनमें 10968 मतदाता है. इनमें 5708 पुरूष और 5260 महिला मतदाता पंजीकृत है. चिड़ावा नगर पालिका के 40 वार्डों के लिए 56 पोलिंग बूथ हैं. इनमें 32215 मतदाता है, जिनमें 16540 पुरूष और 15675 महिला मतदाता पंजीकृत है. खेतड़ी नगर पालिका के 25 वार्डों के लिए 25 पोलिंग बूथ है. इनमें 14134 मतदाता है, जिनमें 7435 पुरूष और 6699 महिला मतदाता पंजीकृत है.