राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: पीड़ित पक्ष के लिए आवाज उठाना पड़ा भारी, पहले फोन पर धमकी फिर पत्नी के साथ छेड़छाड़ - Chirawa News

झुंझुनूं जिले के खुडौत निवासी को एक पीड़ित पक्ष की आवाज उठाना भारी पड़ गया. पीड़ित ने चिड़ावा थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ उसकी पत्नी के साथ छेडछाड़ करने का मामला दर्ज करवाया है. वहीं उसके खिलाफ नाबलिग लड़कियों का अपहरण किए जाने एवं छेड़छाड़ का मामला भी दर्ज करवाया हुआ है.

चिड़ावा पुलिस न्यूज, छेडछाड़ करने का मामला

By

Published : Sep 9, 2019, 10:22 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनूं). जिले के खुडौत के एक निवासी को एक पीड़ित पक्ष की आवाज उठाना भारी पड़ गया. एक व्यक्ति ने पहले फोन पर धमकी दी, फिर घर पहुंच गया और फिर उसकी पत्नी के साथ छेडछाड़ की. चिड़ावा थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ उसकी पत्नी के साथ छेडछाड़ करने का मामला भी दर्ज करवाया है.

पीड़ित पक्ष के लिए आवाज उठाना पड़ा भारी

पीड़ित ने बताया कि मिठारवाल निवासी ने फोन पर पहले धमकी दी कि उसकी बेटी एवं पत्नी की कितनी कीमत है, बताए उन्हें भी वो बेच देगा. धमकी के बाद वह घर पहुंच गया और फिर पशुधन को पानी पिलाने गई पत्नी के साथ छेडछाड़ की. उन्होंने बताया कि 10 दिन पहले उसके चाचा के लड़के ने झांझोत बस स्टैंड से दो नाबलिग लड़कियों का अपहरण किया और अश्लील हरकत की.

पढ़ें- ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम ने दरगाह सदर के खिलाफ खोला मोर्चा...लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

पीड़ित ने बताया कि इस मामले में वो पीड़ित पक्ष के साथ चिड़ावा थाने में एफआईआर करवाने के लिए आया था. इसी बात की रंजिश के चलते फोन पर धमकी दी और उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ की. वहीं पीड़ित ने यह भी गंभीर आरोप लगाया कि वह यूपी, बिहार एवं झारखंड से लड़कियों को लेकर आता है और एक लाख से डेढ़ लाख की कीमत में लड़कियों को बेचता है.

उधर झांझोत स्टैंड से एक ही परिवार की दो नाबलिग लड़कियों के अपहरण को लेकर उसके परिजन ने कहा कि 31 अगस्त को उसकी बेटी एवं भतीजी सुलताना निजी कॉलेज से झांझोत स्टैंड पहुंची, जहां पर आरोपी गाड़ी लेकर आया और दोनों लड़कियों को घर छोड़ने की बात कही. उन्होंने बताया कि गाड़ी में बैठ जाने के बाद उसने ना तो गांव में गाड़ी को रोका और ना ही उन लड़कियों के घर के आगे. लेकिन कुछ दूरी पर एक बाइक खड़ी देखकर वह डर गया कि कहीं लड़कियों के परिजन उनका पीछा तो नहीं कर रहे है, तो उन दोनों लड़कियों को वहां पर छोड़कर फरार हो गया. इस संबंध में नाबलिग लड़कियों का अपहरण किए जाने एवं छेड़छाड़ का मामला भी दर्ज करवाया हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details