राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंडावा उपचुनावः सांसद नरेंद्र खिचड़ की गाड़ी की चेकिंग का VIDEO VIRAL - MP Narendra Khichad

चुनाव का समय है और प्रशासन का प्रयास रहता है कि चुनाव में धनबनल का उपयोग नहीं हो. इसलिए चुनाव में लगी पुलिस और प्रशासन की गाड़ियां जांच करती रहती हैं. ऐसे में राजनेताओं को बुरा लग जाता है और वे उलाहना देने लग जाते हैं. ऐसे ही एक सांसद का वीडियो वायरल हो रहा है.

Money being checked in MP Narendra Khichad's car, jhunjhunu news, झुंझुनू न्यूज

By

Published : Oct 19, 2019, 4:20 PM IST

झुंझुनू.लोकसभा सीट से सांसद नरेंद्र खींचड़ और मंडावा के पूर्व विधायक का एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसमें पुलिस उनकी गाड़ी को चेक कर रही है.

सांसद नरेंद्र खीचड़ की गाड़ी में चेक किया जा रहा पैसा

वहीं, सांसद नरेंद्र खीचड़ यह कहते नजर आ रहे हैं कि मेरी गाड़ी की बात तो क्या कर रहे हो, मेरी जेब में भी कुछ नहीं मिलेगा, रूमाल ही मिलेगा. इसके बाद वे खुले रूप से यह भी कहते हैं कि चुनाव लड़ रहे हैं, तो रुपए पहले ही भेज देते हैं. काम तो काम करने वाले कर रहे हैं, कमालसर से ही मेरे पीछे गाड़ी लगा रखी है, आप तो मेरे ही पीछे लगाए रखो, चुनाव हैं, बाद में देखंगे.

पढ़ेंःझुंझुनूः धोरा री धरती पर उतरी ड्रीम गर्ल, भाजपा प्रत्याशी का किया रोड शो

चकमा देकर आया हूं

वहीं सांसद सांसद नरेंद्र खीचड़ ने कहा कि 'लोग कहते हैं कि मैं रुपए बांटता हूं, मैंने पांच साल काम किया है. मैं चकमा देकर ही आया हूं. यूं ही गाड़ी घुमा रहा हूं. हालांकि, बाद में पुलिस वाले उनको आश्वस्त करते हैं कि आपकी कोई शिकायत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details