झुंझुनू.लोकसभा सीट से सांसद नरेंद्र खींचड़ और मंडावा के पूर्व विधायक का एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसमें पुलिस उनकी गाड़ी को चेक कर रही है.
वहीं, सांसद नरेंद्र खीचड़ यह कहते नजर आ रहे हैं कि मेरी गाड़ी की बात तो क्या कर रहे हो, मेरी जेब में भी कुछ नहीं मिलेगा, रूमाल ही मिलेगा. इसके बाद वे खुले रूप से यह भी कहते हैं कि चुनाव लड़ रहे हैं, तो रुपए पहले ही भेज देते हैं. काम तो काम करने वाले कर रहे हैं, कमालसर से ही मेरे पीछे गाड़ी लगा रखी है, आप तो मेरे ही पीछे लगाए रखो, चुनाव हैं, बाद में देखंगे.