राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ग्रामीणों को शहीद कुलदीप सिंह राव के पार्थिव शरीर का इंतजार, झुंझुनू के घरडाना खुर्द गांव में अंत्येष्टि की तैयारी - घरडाना खुर्द गांव में अंत्येष्टि की तैयारी

झुंझुनू के घरडाना खुर्द गांव में शहीद कुलदीप सिंह राव की अंत्येष्टि की तैयारी (Funeral preparations in Ghardana Khurd village) हो रही है. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं. हालांकि अभी तक गांव में शहीद का पार्थिव शरीर नहीं पहुंचा है.

martyr Kuldeep Singh Rao
शहीद कुलदीप सिंह राव के पार्थिव शरीर का इंतजार

By

Published : Dec 10, 2021, 4:07 PM IST

झुंझुनू. जिले के घरडाना खुर्द गांव के शहीद कुलदीप सिंह राव की अंत्येष्टि की तैयारियों (Funeral preparations in Ghardana Khurd village) को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण परिजनों के घर के बाहर जुटे हुए हैं. गांव में जहां शोक की लहर तो है लेकिन सभी की आंखों में उनकी शहादत को लेकर गर्व भी साफ दिखाई दे रहा है.

गांव के लोग अपने लाल शहीद कुलदीप सिंह राव के पार्थिव शरीर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. गौरतलब है कि बुधवार को कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर हादसे (Kuldeep Singh Martyr in helicopter accident) में सीडीएस बिपिन रावत के साथ झुंझुनू के घरडाना खुर्द गांव के कुलदीप सिंह राव भी शहीद हो गए थे. उनका अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव घरडाना खुर्द में होने की उम्मीद जताई जा रही है.

पढ़ें.देश के पहले CDS बिपिन रावत, अंतिम सफर, 17 तोपों से दी जाएगी सलामी

हालांकि शहीद के पार्थिव शरीर है खबर लिखे जाने तक पार्थिव शरीर गांव में नहीं पहुंचा है वही बुहाना के डीवाईएसपी ज्ञान सिंह ने जानकारी दी कि अभी तक पार्थिव शरीर के पहुंचने की कोई सूचना नहीं मिली है यहां पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details