झुंझुनू. जिले के घरडाना खुर्द गांव के शहीद कुलदीप सिंह राव की अंत्येष्टि की तैयारियों (Funeral preparations in Ghardana Khurd village) को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण परिजनों के घर के बाहर जुटे हुए हैं. गांव में जहां शोक की लहर तो है लेकिन सभी की आंखों में उनकी शहादत को लेकर गर्व भी साफ दिखाई दे रहा है.
गांव के लोग अपने लाल शहीद कुलदीप सिंह राव के पार्थिव शरीर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. गौरतलब है कि बुधवार को कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर हादसे (Kuldeep Singh Martyr in helicopter accident) में सीडीएस बिपिन रावत के साथ झुंझुनू के घरडाना खुर्द गांव के कुलदीप सिंह राव भी शहीद हो गए थे. उनका अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव घरडाना खुर्द में होने की उम्मीद जताई जा रही है.