राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूं में अजीब वन्यजीव के पदचिह्न देखकर भयभीत हुए ग्रामीण...फिर सामने आया ये जानवर - ग्रामीण

झुंझुनूं में ग्रामीण अजीब वन्यजीव के पदचिह्न देखकर भयभीत थे. इस दौरान उन्हें जरख दिखाई दिया. उन्होंने उसे पकड़ा और वन विभाग के हवाले कर दिया.

झुंझुनूं में ग्रामीणों को दिखाई दिया जरख

By

Published : May 22, 2019, 5:12 PM IST

झुंझुनूं. जिले के पहाड़ी क्षेत्र गुढा के छउ गांव की खेदड़ों की ढाणी में बुधवार सुबह ग्रामीणों को जरख दिखाई दिया. दरअसल, यहां पिछले कई दिनों से लोग किसी जानवर के पदचिह्न देखकर डरे हुए थे. उन्हें मालूम था कि कोई जंगली जानवर उनके क्षेत्र में विचरण कर रहा है. ऐसे में किसी नुकसान की आशंका के चलते लोग पहले से अपने मवेशियों और बच्चों का ध्यान रख रहे थे. साथ ही रात के अंधेरे में भी निकल नहीं रहे थे.

झुंझुनूं में ग्रामीणों को दिखाई दिया जरख

इस बीच किसी ग्रामीण को शौच के लिए जाते वक्त जरख दिखाई दिया तो उसने लोगों को आवाज दी. देखते ही देखते ग्रामीण एकत्रित हो गए और हल्ला मच गया. वन्यजीव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इस दौरान डरकर जरख वहीं पड़ी लकड़ियों के ढेर में छुप गया. उसे काफी प्रयास के बाद वहां से निकाला जा सका. ग्रामीणों ने जरख को पकड़ने के लिए फंदा तैयार किया और किसी तरह उसे बांधने में सफलता भी हासिल कर ली. साथ ही वन विभाग को भी सूचना दी गई.

वन विभाग की ओर से रेंजर श्रवण बाजिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. विभाग की टीम ने जानवर की पहचान जरख के रूप में की और उसे पिंजरे में डाला. पकड़ने के दौरान जरख थोड़ा घायल भी हो गया था, इसके चलते उसे प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल ले जाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details