राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः ओवरलोड डंपर के खिलाफ ग्रामीणों में रोष, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

झुंझुनू जिले के खेतड़ी उपखंड में गुरुवार को ओवरलोड डंपर के खिलाफ ग्रामीणों ने खेतड़ी उपखंड पहुंचकर प्रदर्शन किया. साथ ही उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

झुंझुनू न्यूज, खेतड़ी उपखंड, ओवरलोड डंपर, jhunjhunu news, kehtdi subdivision, overload dumper
ओवरलोड डंपर के खिलाफ ग्रामीणों में रोष

By

Published : Jan 16, 2020, 7:17 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनू). जिले के खेतड़ी क्षेत्र में ओवरलोड डंपरों के खिलाफ अब ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को भाजपा नेता इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने ओवरलोड डंपर के रोकथाम के लिए खेतड़ी उपखंड कार्यालय में एसडीएम शिवपाल जाट को ज्ञापन सौंपा.

ओवरलोड डंपर के खिलाफ ग्रामीणों में रोष

बता दें, कि इंजीनियर गुर्जर ने बताया कि हरियाणा नंबर के ओवरलोड डंपर धड़ल्ले से सड़क पर घूम रहे हैं, जबकि राजस्थान के सभी वाहन बंद कर दिए गए हैं. प्रशासन की मिलीभगत इसमें सामने नजर आ रही है. हरियाणा नंबर और बिना नंबर, बिना टीपी और बिना परमिशन के अवैध बजरी और रोड़ी खनन का माल ढो रहे हैं. प्रशासन को इसमें सख्त रवैया उठाते हुए कार्रवाई करनी चाहिए, अन्यथा खेतड़ी में बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ेंःखेतड़ी में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन

उधर, उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट ने कहा कि, 1 जनवरी से ओवरलोड डंपर पूर्णतया सरकार ने रोक लगा दी गई है. हमारे पास एक ही टीम है जो दूसरे क्षेत्र में काम कर रही है. ग्रामीणों ने जो ज्ञापन सौंपा है उस पर कार्रवाई कर ओवरलोड डंपरो पर रोक लगाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details