सूरजगढ़ (झुंझुनू). कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से देश लॉकडाउन 3.0 जारी है. लॉकडाउन 3.0 में सरकार की ओर से काफी रियायतें और छूटे दी गई है. इन रियायतों में सरकार की ओर से शराब की दुकानें खोले जाने के आदेश भी जारी किये गए हैं.
लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खोले जाने के बाद शराब दुकानों को लेकर अब विवाद भी उठने शुरू हो गए है. झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके में ऐसा ही एक मामला आया है. जिसमें शराब की दुकान खोलने का विरोध हुआ.
बता दें कि झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के कुलोठ खुर्द गांव में आबकारी विभाग की ओर से चयनित की गई दुकान खोलने का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने शराब ठेकेदार और उसके आदमियों को दुकान से बाहर निकाल दुकान के ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया.