राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू के चिड़ावा में राशन का स्टॉक कम मिलने से ग्रामीणों का प्रदर्शन - ग्रामीणों का प्रदर्शन

चिड़ावा अडूका ग्राम पंचायत के मेघवाल की बस्ती में बने राशन के पोइंट पर ग्रामीणों ने गुरूवार को विरोध प्रदर्शन किया. नाराज ग्रामीणों के विरोध का कारण राशन का स्टॉक कम मिलना है. नए अस्थाई राशन डीलर ने जब इस पोइंट को संभाला और स्टॉक चेक किया तो सच सामने आया.

Chirawa hindi news Villagers protest rajasthan hindi news jhunjhunu news

By

Published : Aug 9, 2019, 5:30 AM IST

चिड़ावा/झुंझुनूंः चिड़ावा अडूका ग्राम पंचायत के मेघवाल की बस्ती में बने राशन के पोइंट पर गुरूवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. सरपंच के प्रतिनिधि गुलझारीलाल शर्मा ने बताया कि गुरूवार सुबह ही नए राशन डीलर जो कि अस्थाई रूप से मेघवाल बस्ती के राशन पोइंट पर हुए है उन्होंने ग्रामीणों की मौजूदगी में जब स्टॉक चेक किया तो करीब 39 कट्टे राशन कम मिले. इसके बाद वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. प्रशासन को चाहिए की इस मामले की पूर्ण जांच हो.

Villagers protest over lack of ration stock

बता दें कि अस्थाई तौर पर ग्राम पंचायत के मेघवाल बस्ती में लगे राशन डीलर ललित सैनी के भाई सुनील सैनी ने इस पूरे मामले में तर्क दिया कि यहां पर स्टॉक रखने की जगह नहीं थी. तो दूसरे जगह ब्राह्मणों की ढ़ाणी में स्टॉक को रख दिया गया. जितना भी स्टॉक कम है उसे पूरा कर दिया जाएगा. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि यहां के स्टॉक को पूरा करने के लिए ब्राह्मणों की ढाणी से स्टॉक लेकर आएंगे तो वहां पर स्टॉक कैसे पूरा होगा, तो उन्होंने संतोष जनक जवाब नहीं दिया.

पढ़ेः खींवसर से चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं, लेकिन पार्टी का आदेश सर्वोपरि : पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी

अब सवाल ये है कि स्टॉक कम हुआ तो हुआ कैसे, अगर पहले के राशन डीलर के इस तर्क पर गौर किया जाए कि स्थान नहीं होने पर दूसरे स्थान पर डलवाया गया. तो नियम ये कहता है कि जिस पोइंट का राशन होता है उस पोइंट क्षेत्र में कहीं भी राशन डलवाया जा सकता है पोइंट से बाहर नहीं. तो सवाल ये है कि पोंइट से बाहर जाकर राशन डलवाया गया तो उसकी जानकारी विभाग को होते हुए भी इस नियम को नजरअंदाज क्यों किय गया. दूसरा सवाल ये कि अगर अस्थाई को छह माह के बाद हटाने का प्रावधान नहीं होता तो ये स्टॉक कम होने की बात जनता के सामने नहीं आती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details