चिड़ावा/झुंझुनूंः चिड़ावा अडूका ग्राम पंचायत के मेघवाल की बस्ती में बने राशन के पोइंट पर गुरूवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. सरपंच के प्रतिनिधि गुलझारीलाल शर्मा ने बताया कि गुरूवार सुबह ही नए राशन डीलर जो कि अस्थाई रूप से मेघवाल बस्ती के राशन पोइंट पर हुए है उन्होंने ग्रामीणों की मौजूदगी में जब स्टॉक चेक किया तो करीब 39 कट्टे राशन कम मिले. इसके बाद वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. प्रशासन को चाहिए की इस मामले की पूर्ण जांच हो.
बता दें कि अस्थाई तौर पर ग्राम पंचायत के मेघवाल बस्ती में लगे राशन डीलर ललित सैनी के भाई सुनील सैनी ने इस पूरे मामले में तर्क दिया कि यहां पर स्टॉक रखने की जगह नहीं थी. तो दूसरे जगह ब्राह्मणों की ढ़ाणी में स्टॉक को रख दिया गया. जितना भी स्टॉक कम है उसे पूरा कर दिया जाएगा. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि यहां के स्टॉक को पूरा करने के लिए ब्राह्मणों की ढाणी से स्टॉक लेकर आएंगे तो वहां पर स्टॉक कैसे पूरा होगा, तो उन्होंने संतोष जनक जवाब नहीं दिया.