राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: सिंघाना सर्किल पर दुकानदार से मारपीट के मामले में ग्रामीणों का प्रदर्शन, 3 आरोपी गिरफ्तार - झुंझुनू में आरोपी गिरफ्तार

झुंझुनू के सिंघाना में दुकानदार के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को ग्रामीणों ने सूरजगढ़ विधायक के नेतृत्व में सर्किल पर धरना देकर प्रदर्शन किया. इस दौरान थानाधिकारी किरण सिंह यादव ने समझाइश की. पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं.

Khetri Jhunjhunu News, मारपीट का वीडियो वायरल,  police arrested accused, ग्रामीणों का प्रदर्शन
झुंझुनू दुकानदार से मारपीट के मामले में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 6, 2021, 9:20 AM IST

खेतड़ी (झुंझुनू).जिले के सिंघाना में दुकानदार के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को ग्रामीणों ने सूरजगढ़ विधायक के नेतृत्व में सर्किल पर धरना देकर प्रदर्शन किया. वहीं, पुलिस ने मामले में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है. साथ ही

पढ़ें:अजमेर: CRPF डीआईजी सहित 3 लोगों पर सामान खरीदने के नाम पर गबन करने का आरोप

जानकारी के अनुसार सिंघाना में सर्किल के पास बस स्टैंड पर चाय की दुकान चलाने वाले शिवकुमार उर्फ छोटिया के साथ तीन युवकों ने मारपीट की थी. इसके बाद उसका वीडियो वायरल हुआ था. मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए देर रात को 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को ग्रामीण सर्किल पर विरोध करते हुए सिंघाना थाने पर पहुंचे और पीड़ित को मुआवजा दिलाने के साथ ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की. इस दौरान थानाधिकारी किरण सिंह यादव ने समझाइश की.

झुंझुनू दुकानदार से मारपीट के मामले में आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें:सीकर: शौच गई लड़की को जबरन अपने साथ ले जाने वाला 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

वहीं, पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर खेतड़ी सीआई सुरेंद्र देगड़ा, खेतड़ीनगर थानाधिकारी किरण सिंह यादव, सिंघाना सीआई संजय शर्मा व डीएसटी टीम प्रभारी विरेंद्र यादव के नेतृत्व में 4 टीमों का का गठन कर तीनों आरोपियों विक्रम उर्फ विक्की (निवासी-देवता), टीलिया (निवासी-भैसावता) और गोतम शर्मा (निवासी-सिंघाना) को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपीयों के खिलाफ जानलेवा हमला, मारपीट और रुपए छीनने का मामला दर्ज किया गया है. तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दो दिन का पीसी रिमांड लिया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details