झुंझुनू. पंचायत समिति सूरजगढ़ की ग्राम पंचायत बेरला के ग्रामीणों ने मंगलवार को मनरेगा में गड़बड़ियों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने वहां पर कई सालों से जमे हुए स्टाफ को हटाने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि मनरेगा में श्रमिकों को जॉब कार्ड भी समय पर जारी नहीं किया जाता है और श्रमिकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है.
अपनों को फायदा देने का भी आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि स्टॉफ अपने चहेतों को काम पर लगाते हैं, जबकि जरूरतमंद ग्रामीण मनरेगा काम से वंचित रह जाते हैं. ग्राम आशीर्वाद के जोड़े में वर्तमान में मनरेगा का कार्य चल रहा है, इसमें कई ऐसे भी श्रमिकों को जॉब कार्ड दे दिया है, जो वास्तव में वहां पर काम भी नहीं करते हैं और केवल हाजिरी लगाकर मनरेगा से पैसे उठा रहे हैं. ग्राम पंचायत के सचिव ने मेट भी ऐसे व्यक्ति को लगा दिया है, जो उनके चहेते है और ऐसे में मनरेगा में जिन श्रमिकों को काम मिलना चाहिए, उनको वंचित कर दिया गया है.