सिंघाना (झुंझुनूं). सिहोड़ियों की ढाणी तन डूमोली कलां में खनन लीज को लेकर एक बार फिर मुद्दा गरमा गया. लीज के शुरू होते ही ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया (Villagers protest against mining lease) है. प्रदर्शन से मांग पूरी नहीं होती देख, ग्रामीणों ने सैकड़ों की तादात में लीज स्थल के पास ही धरने दे दिया. धरने के चौथे दिन बुधवार को ग्रामीणों ने सतीश गजराज के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रकट किया.
साथ ही मांगों को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन को 3 दिन का अल्टीमेट दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि सिहोड़ियों की ढाणी तन डूमोली कलां में पोकलेन मशीन लगाकर पत्थरों का खनन किया जा रहा था. ग्रामीणों को रात को ही इसकी भनक लगी, तो उन्होंने विरोध कर दिया. इस पर खनन करना बंद कर दिया गया. ग्रामीणों ने खान विभाग व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए.
पढ़ें:चार सूत्रीय मांगों को लेकर आठ दिनों से धरने पर बैठे ग्रामीण, प्रशासन नहीं ले रहा सुध