राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्पेशल स्टोरी: पीने के पानी को तरसे सुल्ताना के ग्रामीण, 6 ट्यूबवैल के बाद भी पानी नसीब नहीं, कलेक्टर की भी नहीं सुन रहे अधिकारी - सुल्ताना में ट्यूबवैल समस्या

झुंझुनूं के उपखंड चिड़ावा के गांव सुल्ताना के ग्रामीणों का आरोप है, कि गांव में 6 ट्यूबवैल के निर्माण के बाद भी उन्हें पीने का पानी नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत भी की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

problem of drinking water in sultan,  सुल्ताना में पेयजल समस्या
पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण

By

Published : Dec 5, 2019, 12:31 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनूं). पेयजल समस्या को देखते हुए ट्यूबवैल की स्वीकृति भी जारी हुई, बजट भी उठाया गया लेकिन जिनको पीने का पानी मिलना था, वो आज भी पीने के पानी के आने का इंतजार कर रहे हैं. झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे के सुल्ताना गांव के लोगों का आरोप है, कि 6 ट्यूबवैल की स्वीकृति मिली थी. ट्यूबवैल खुदवाए भी गए, लेकिन ट्यूबवैल का पानी ग्रामीणों को नसीब नहीं हुआ.

भू-जल संरक्षण एवं सलाहकार समिति की ओर से साल 2017 में सुल्ताना के लिए 6 ट्यूबवैल की स्वीकृति जारी की गई थी. इनमें राकड़ा जोहड़ में श्याम मंदिर के पास सिंगल फेस नलकूप निर्माण, किठाना रोड पर गणेश सिंह के घर के पास सिंगल फेस नलकूप निर्माण, फौजी कॉलोनी सुल्ताना में सिंगल फेस नलकूप निर्माण, प्यारेलाल शर्मा के घर के पास वार्ड 20 में सिंगल फेस नलकूप निर्माण, शिल्पापुरी रोड पर भंवर सिंह के घर के पास सिंगल फेस नलकूप, राजू पंच के घर के पास सिंगल फेस नलकूप निर्माण की स्वीकृति जारी हुई.

पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण

ये पढ़ेंः दर्द-ए-होमगार्डस! 57 साल पूरे हो गए, बावजूद इसके केवल 41 प्रतिशत ही स्थाई नौकरी पर

सुल्ताना के ग्रामीणों ने फौजी कॉलोनी स्थित सिंगल फेस नलकूप के निर्माण को लेकर जिला कलेक्टर रवि जैन से जांच कराने की मांग की है. इस शिकायत में बताया गया है, कि जिला कलेक्टर के नलकूप की 200 मीटर गहराई तक बोरिंग किए जाने के आदेश की अवहेलना की गई है और महज 103 मीटर ही बोरिंग की गई.

ये भी शिकायत की गई है, कि जो ट्यूबवैल स्वीकृत हुए उनका बजट भी उठा लिया गया, लेकिन पानी आम जन को नहीं मिला. वहीं 14वें वित्त आयोग के तहत साल 2017-18 में बने 6 सार्वजनिक सिंगल फेस ट्यूबवैल की जांच कराने की मांग के साथ ही बिजली कनेक्शन कराए जाने की मांग भी की गई, लेकिन अबतक कोई काईवाई नहीं हुई.

200 से ज्यादा लोग प्रभावित

ट्यूबवैल को लेकर बरती गई लापरवाही से 200 से ज्यादा ग्रामीण प्रभावित हुए हैं. उन्हें पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा है, जबकि लाखों का बजट उठा भी लिया गया है. ग्रामीणों ने कलेक्टर से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details