चिड़ावा (झुंझुनूं). पेयजल समस्या को देखते हुए ट्यूबवैल की स्वीकृति भी जारी हुई, बजट भी उठाया गया लेकिन जिनको पीने का पानी मिलना था, वो आज भी पीने के पानी के आने का इंतजार कर रहे हैं. झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे के सुल्ताना गांव के लोगों का आरोप है, कि 6 ट्यूबवैल की स्वीकृति मिली थी. ट्यूबवैल खुदवाए भी गए, लेकिन ट्यूबवैल का पानी ग्रामीणों को नसीब नहीं हुआ.
भू-जल संरक्षण एवं सलाहकार समिति की ओर से साल 2017 में सुल्ताना के लिए 6 ट्यूबवैल की स्वीकृति जारी की गई थी. इनमें राकड़ा जोहड़ में श्याम मंदिर के पास सिंगल फेस नलकूप निर्माण, किठाना रोड पर गणेश सिंह के घर के पास सिंगल फेस नलकूप निर्माण, फौजी कॉलोनी सुल्ताना में सिंगल फेस नलकूप निर्माण, प्यारेलाल शर्मा के घर के पास वार्ड 20 में सिंगल फेस नलकूप निर्माण, शिल्पापुरी रोड पर भंवर सिंह के घर के पास सिंगल फेस नलकूप, राजू पंच के घर के पास सिंगल फेस नलकूप निर्माण की स्वीकृति जारी हुई.
ये पढ़ेंः दर्द-ए-होमगार्डस! 57 साल पूरे हो गए, बावजूद इसके केवल 41 प्रतिशत ही स्थाई नौकरी पर