खेतड़ी/झुंझुनूं.बबाई में शुक्रवार को हरियाणा के चार युवकों की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर (Villagers beaten youths in Jhunjhunu) दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को छुड़वा कर खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों की टीम ने चारों युवकों की हालत गंभीर होने पर झुंझुनू रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार, बबाई की ढाणी सिरवाला में हरियाणा के 8 युवक बदमाशी करने के लिए क्षेत्र में आए थे. इस दौरान दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया जबकि दो युवक मौके का फायदा उठाकर भागने लगे. इस दौरान ग्रामीणों ने पीछा कर उन दोनों को भी पकड़ लिया तथा चारों युवकों की जमकर धुनाई कर दी. सूचना पर चौकी प्रभारी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे तथा उनको ग्रामीणों से छुड़वा कर खेतड़ी के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया.
पढ़ें:Alwar News : चोरी करते पकड़ाया चोर, लोगों ने जमकर की धुनाई...देखें वीडियो
एसआई मदनलाल ने बताया कि नारनौल तहसील के रहने वाले राहुल (23), अजय (17), सचिन (22) व विशाल (22) अपने दोस्तों के साथ बबाई की ढाणी सिरवाला में आए थे. इनको ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर पीटा, जिससे चारों युवक घायल हो गए. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि नसीबपुर निवासी राहुल का एक विवाहिता से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो 11 अगस्त को उसे भगाकर भटिंडा ले गया था. इसके बाद वह 13 अगस्त को वापस आ गई थी. इस दौरान यह युवक अपने दोस्तों के साथ दोबारा यहां मिलने के लिए आया था, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया.
पढ़ें:....जब महिला ने बीच सड़क कर दी क्रिकेट बैट से धुनाई, गुनाह पूछते रह गए युवक, वीडियाे वायरल
पुलिस जांच में सामने आया कि इन युवकों ने कुछ दिन पूर्व ही ढाणी में रहने वाले विवाहिता के पति के डीजे में आग भी लगा दी थी. घायल युवकों से पूछताछ में सामने आया कि ये कुल 8 जने आए थे, जिनमें चार युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया तथा चार युवक गाड़ी लेकर फरार हो गए. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. अभी तक किसी भी तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है.