राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दुर्गा विसर्जन की झांकी निकाल रहे ग्रामीणों पर मधुमक्खियों का हमला, करीब 60 लोग जख्मी - घोड़ा मक्खियों ने किया हमला

झुंझुनूं के सिंघाना में दुर्गा विसर्जन के अवसर पर निकाली जा रही झांकी के दौरान एक हादसा हो गया. हुआ यूं कि झांकी निकालते समय पेड़ पर लगे मधुमक्खियों का छत्ता ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठे श्रद्धालुओं के ऊपर गिर गया. जिसकी चपेट में आने से करीब 50 से 60 लोग घायल हो गए.

घोड़ा मक्खियों ने किया हमला, Horse flies attacked

By

Published : Oct 8, 2019, 6:50 PM IST

सिंघाना (झुंझुनूं). गुजरवास ग्रामीणों द्वारा मंगलवार दोपहर को दुर्गा विसर्जन की झांकी निकाली गई. ऐसे में झांकी निकालते समय झांकियों पर अचानक से मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. जिससे झांकी में शामिल 50 से 60 लोग घायल हो गए.

ग्रामीणों पर मधुमक्खियों ने किया हमला

रामेश्वर ने बताया कि मंगलवार को गुजरवास गांव से सिंघाना में ट्रैक्टर-ट्राली में दुर्गा की प्रतिमा रख कर झांकी निकाल रहे थे. तभी रीको एरिया के समीप बड़ के पेड़ पर लगे घोड़ा मक्खियों का छत्ता डीजे की तेज आवाज के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठे श्रद्धालुओं के उपर गिर गया. जिससे झांकी में अफरा-तफरी मच गई.

पढ़े: दिल्ली-मुंबई के बीच अब दोगुनी गति से चल सकेंगी ट्रेनें, कैबिनेट ने प्रस्ताव कर दिया है पास : केंद्रीय मंत्री शेखावत

वहीं, इस हादसे में महिलाओं, बच्चों और पुरूषों सहित 50 से 60 लोग को मधुमक्खियों ने काट लिया. ऐसे में घायलों को सिंघाना के राजकीय अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. सरकारी अस्पताल में बुहाना की 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों ने सभी लोगों को भर्ती करवाया गया है, जहां डॉ. चंद्रशेखर गजराज के नेतृत्व में उपचार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details