सूरजगढ़ (झुंझुनू).जिले के सूरजगढ़ उपखंड इलाके के पिलोद गांव के ग्रामीणों को राजकीय लापरवाही भारी पड़ने लगी है. दरअसल, ग्राम पंचायत की लापरवाही से ग्रामीणों को पेयजल की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण कभी ग्राम पंचायत तो कभी जलदाय विभाग के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है.
इन दोनों विभागों द्वारा सुनवाई नहीं होने से ग्रामीणों ने प्रशासन के समक्ष गुहार लगाते हुए समस्या से निजात की मांग उठाई है. इस संबंध में मगलवार को कई ग्रामीण उपखंड कार्यालय पहुंचे और उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार बंशीधर योगी को ज्ञापन सौंपा गया. साथ ही ग्रामीणों को पेयजल की भारी किल्लत से निजात दिलाने की मांग की गई.