राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: किशनपुरा में दो पक्षों में हुई मारपीट का वीडियो आया सामने, पुलिस में मामला दर्ज

झुंझुनू के चिड़ावा कस्बे के किशनपुरा गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. वहीं इस घटना के संबंध में दोनों पक्षों ने चिड़ावा थाने में मारपीट का मामला दर्ज करवाया है. बता दें कि मारपीट की घटना में 11 लोग घायल हो गए. जिनका चिड़ावा पुलिस ने सरकारी अस्पताल में इलाज करवाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Video of two sides of the fight in Kishanpura, झुंझनू न्यूज किशनपुरा में दो पक्षों में मारपीट का वीडियो

By

Published : Oct 31, 2019, 1:14 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनू). कस्बे के समीप सुल्ताना ग्राम पंचायत के गांव किशनपुरा में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो अब सामने आया हैं. जिसमें दोनों पक्ष के लोग हाथों में लाठियां लेकर एक दूसरे पर वार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन इस घटना में कुल 11 जने घायल हुए थे. जिनका चिड़ावा पुलिस ने चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में इलाज करवाया था.

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का विडियो

बता दें कि विवाद की वजह का अभी पता नहीं लग पाया है. लेकिन दोनों पक्षों की ओर से मारपीट करने समेत जेवरात ले जाने का मामला चिड़ावा थाने में दर्ज करवाया है. गांव किशनपुरा निवासी किशनलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सुभाष, ख्यालीराम, गोपीराम, हरिसिंह, शिला, सुरेंद्र, प्रभूदयाल, बाबूलाल, नरेश, विकास, लोकेश, सरिता, राजबाला, सुभिता निवासी सुलताना ने उसके परिवार के साथ मारपीट की. साथ ही उसके भाई की पत्नी की चैन और कान के बाले तोड़कर ले गए.

ये पढेंः हिसाब करके लौट रहे मुनीम पर फायरिंग, 3 लाख रुपए लूटे

वहीं शिला देवी ने भी रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि अमित, श्योपाल, राजकुमार, गजानंद, लालचंद, आजाद, राकेश, राजू, किशनलाल, सरोज, शुलोचना, सुनीता समेत 10 से 12 अन्य लोगों ने उसके परिवार के साथ मारपीट की. साथ ही भाई की पत्नी के गले में पहना मंगलसूत्र तोड़कर ले गए. दोनों पक्षों की ओर से मिली रिपोर्ट के आधार पर चिड़ावा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details