झुंझुनू.महज कुछ दिन पहले ही चूरू निवासी बुनियाद अली की शादी झुंझुनू में सम्पन्न हुई, लेकिन बीति रात झुंझुनू में एक सड़क दुर्घटना में बुनियाद अली की मौत हो गई. बीती रात्रि दुर्घटना में अब स्थानीय पेट्रोल पंप का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
झुंझुनू : दूल्हे की मौत के मामले में दुर्घटना का वीडियो आया सामने...खुद देखिये - सीसीटीवी फुटेज
महज नौ दिन पहले ही चूरू निवासी बुनियाद अली की शादी झुंझुनू में सम्पन्न हुई थी. शादी के बाद वह अपनी पत्नी को लेने झुंझुनू जा रहा था. रविवार रात सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. अब इस दुर्घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं. जिसमें हादसा लोक परिवहन की बस से होना नजर आ रहा है.
युवक की 9 दिन पहले ही झुंझुनू में शादी हुई थी और वह बीवी को लेने के लिए झुंझुनू जा रहा था. सीसीटीवी फुटेज में बुनियाद की कार को लोक परिवहन बस द्वारा टक्कर मारे जाने की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. गौरतलब है कि बिसाऊ मार्ग पर लोक परिवहन बस की टक्कर से एक की मौत हो गई थी. हादसे में दस अन्य घायल हो गए थे. जानकारी के अनुसार चूरू से झुंझुनूं के फेरमोड़े आ रही टवेरा कार को को यहां नयासर बस स्टैंड के पास मोड़ पर सामने से आ रही लोक परिवहन बस ने गलत साइड में आकर टक्कर मार दी थी.
हादसे मे चूरू निवासी बुनियाद अली (25) पुत्र शौकत की मौत हो गई थी. जबकि उसके परिवार के सात सदस्य घायल हो गए थे. बस में सवार टांई निवासी मुश्ताक काजी और भादरा निवासी नाजिया घायल हो गईं. बुनियाद अली की शादी 19 नवंबर को झुंझुनू निवासी शफीका से हुई थी.