झुंझुनू. नगर परिषद चुनाव में जिन प्रतिनिधियों को जनता ने अपने सेवा के लिए चुना वो इन दिनों सैर सपाटे में व्यस्त हैं. जिनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग उनकी जमकर खिचाई भी कर रहे हैं.
कांग्रेस सहित पांच निर्दलीय पार्षदों का घूमते हुए वीडियो वायरल कांग्रेस पार्टी के सर्वाधिक 60 में से 34 पार्षद जीते, जिन्हें अन्य 6 निर्दलीयों के साथ रणथम्भौर भेज दिया गया है. उनकी निगरानी के लिए साथ में जिला प्रमुख सुमन रायला भी है. वायरल वीडियो में जिला प्रमुख अन्य पार्षदों के साथ खुली बस में सफर करती नजर आ रही हैं.
पढ़ें : Special: गहलोत सरकार के पिछले कार्यकाल में शुरू हुए Affordable Housing Project को लगा 'ग्रहण', महज 40 प्रतिशत काम हुआ पूरा
सेवा, आपके साथ हरदम खड़ा रहूंगा, आपके बीच रहूंगा जैसे शब्द आपने निश्चिच ही चुनाव में सुने होंगे. लेकिन चुनाव के बाद अब पार्षद खुद रणथम्भौर की वादियों में मेवा खा रहे हैं. इस बार नगर परिषद सभापति का पद महिला के लिए आरक्षित होने की वजह से ज्यादातर प्रत्याशियों ने अपनी पत्नियों को चुनाव लड़वाया, ऐसे में उनके पति भी साथ में आनंद लेते नजर आ रहे हैं. वहीं, बताया जा रहा है कि भाजपा की ओर से निर्दलीय प्रत्याशियों को हरियाणा में कहीं ले जाया गया है.
वहीं, खुली बस में पार्षदों के घूमने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की तीखी प्रतिक्रिया भी सामने आई है. जहां लोगों ने कहा कि यह जनता का विश्वास तोड़ रहे हैं. दूसरी ओर पार्टियां भी इन पर विश्वास नहीं करती है, जिसके चलते इनकी बाड़ेबंदी की गई है. इसलिए अब इनको मंगलवार को सुबह सीधे मतदान स्थल पर ले जाया जाएगा. जहां से मत डालने के बाद ही उनको आजाद किया जाएगा.