राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उपराष्ट्रपति बनने के बाद आज पहली बार राजस्थान आ रहे धनखड़, खाटू श्याम जी का करेंगे दर्शन - रेंज आईजी ने किया निरीक्षण

उपराष्ट्रपति बनने के बाद जगदीप धनखड़ आज पहली बार राजस्थान आ रहे हैं. प्रदेश दौरे के दौरान वे खाटू श्याम जी का दर्शन भी करेंगे. इस दौरे को लेकर उनके पैतृक गांव झुंझुनूं के किठाना में (Kithana Village of Jhunjhunu) खुशी की लहर है.

Vice President Jagdeep Dhankhar Rajasthan Tour
उपराष्ट्रपति बनने के बाद कल पहली बार राजस्थान आ रहे धनखड़

By

Published : Sep 7, 2022, 10:25 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 6:13 AM IST

झुंझुनू. उपराष्ट्रपति बनने के बाद जगदीप धनखड़ आज 8 सितंबर को पहली बार (Vice President Jagdeep Dhankhar Rajasthan Tour) राजस्थान के दौरे आ रहे हैं. सुबह 9 बजे झुंझुनू स्थित अपने पैतृक गांव किठाना पहुंचेंगे. उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर गांव में खुशी की लहर है. किठाना सहित जोडीया मंदिर में भी सजावट की गई है. परिवारिक मित्र बबलू चौधरी ने बताया कि धनखड़ परिवार का हमेशा से ही जोडीया बालाजी में आस्था रहा है.

जगदीप धनखड़ सबसे पहले हेलीपैड से जोडीया मंदिर जाएंगे. वहां विषेश पूजा-अर्चना, ज्योत व आरती लेकर वे किठाना के ठाकुर जी मंदिर में दर्शन करेंगे. ग्रामीणों के अनुसार ये दोनों ही मंदिर करीब 300 साल पुराने हैं. ठाकुर जी मंदिर का जीर्णोद्धार भी उपराष्ट्रपति धनखड़ ने ही करवाया है. मंदिरों में दर्शन के पश्चात वे किठाना स्कूल में स्कूल भवन का शिलान्यास करेंगे. उसके बाद वहां से अपने फार्म हाउस के पास स्थित चौक जाएंगे, जहां उनका नागरिक अभिन्दन किया जाएगा.

खाटू श्याम जी का करेंगे दर्शन, रेंज आईजी ने किया निरीक्षण : सीकर जिले के खाटूश्याम जी कस्बे में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 8 सितंबर के दौरे को लेकर जयपुर रेंज आईजी उमेश चंद्र दत्ता ने बुधवार को खाटूश्याम जी पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सुरक्षा को लेकर निर्देशित किया. आईजी उमेश चंद्र दत्ता ने सरकारी पार्किंग में बनी हेलीपैड, श्याम वाटिका का निरीक्षण कर, मंदिर मार्ग, मंदिर परिसर, सेफ हाउस, कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया.

Last Updated : Sep 8, 2022, 6:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details