झुंझुनू.उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को अपने एक (Vice President Jagdeep Dhankhar in Jhunjhunu) दिवसीय दौरे पर झुंझुनू के खेतड़ी पहुंचे, जहां रामकृष्ण मिशन अजीत विवेक संग्रहालय में मिशन के सचिव स्वामी आत्मानिष्ठानंद महाराज ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया. वहीं, इस दौरान संग्रहालय में उपराष्ट्रपति ने स्वामी विवेकानंद की भव्य प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. कस्बे के पोलोग्राउंड खेल मैदान में आयोजित सभा के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने का आह्वान किया है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का भारत विविध एकता का एक सपना था, जो आज साकार हो रहा है. उन्होंने कहा कि देश के सांस्कृतिक मंत्रालय की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत खेतड़ी से शुरू की जा रही विवेकानंद संदेश यात्रा युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. जल्द ही तीसरी अर्थव्यवस्था बनकर दिखाएंगे. भारत आज अपने दम पर हर क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है. किसी भी काम के लिए आज हमारा देश दूसरे देशों पर मोहताज नहीं है. जिन लोगों ने इस देश पर राज किया आज भारत उनको पछाड़कर बड़ी शक्ति बनने जा रहा है.
पढ़ें. राजस्थान: माउंट आबू में बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, आज दुनिया देख रही भारत का करिश्मा
विश्व गुरु होने की राह पर भारत :भारत में लगातार हो रहे विकास की यात्रा तेजी से चल रही है, लेकिन कुछ लोग भ्रमित होकर बिना कुछ समझे अनर्गल बातें करते हैं. उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन में हमारे देश ने विदेशों को वैक्सीन दी और आज दुनिया के किसी भी मापदंड में भारत पीछे नहीं रहा है. इससे पूरी दुनिया आज भारत की सराहना कर रही है. उन्होंने कहा कि भारत पूर्व समय में विश्व गुरु हुआ करता था, आज फिर से हम विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर हो रहे हैं. आज दुनिया का कोई ऐसा प्रतिष्ठान नहीं है जिसमें कोई भारतीय बड़े पद पर नहीं हों. स्वामी विवेकानंद को शिकागो धर्म सम्मेलन में भेजने व विश्व में भारत की पहचान बनाने में राजा अजीत सिंह और खेतड़ी का बहुत योगदान रहा है. विवेकानंद संदेश यात्रा आमजन को नए विचारों के लिए प्रेरणा देगी.