राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू : सड़क पर पैदल चल रहे 2 युवकों को वाहन ने मारी टक्कर, 1 की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल - झुंझुनू सड़क हादसा

झुंझुनू के खेतड़ी में बुधवार शाम एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. जिसकी हालत अभी नाजुक है.

jhunjhunu news, jhunjhunu latest news, accident news of jhunjhunu, झुंझुनू ताजा हिंदी खबर, झुंझुनू सड़क हादसा, खेतड़ी झुंझुनू न्यूज
दो युवकों को वाहन ने मारी टक्कर

By

Published : Jan 9, 2020, 6:47 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनू).कस्बे के चारावास-नंगली सड़क पर एक वाहन ने दो युवकों को ट्क्कर मार दी. जिससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया है. जिसका अस्पताल में इलाज जारी है.

दो युवकों को वाहन ने मारी टक्कर

खेतड़ीनगर थाने के हैड कांस्टेबल विजय सिंह ने बताया कि थाने में कुम्हारों की ढाणी निवासी रामजीलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि देर शाम मेरे भाई का लड़का संदीप कुमार और अंकित पैदल चारावास से नंगली की तरफ जा रहे थे. चारावास विद्युत जीएसएस के पास नंगली की तरफ से आने वाली एक कार ने उनके टक्कर मार दी. जिससे संदीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे राजकीय चिकित्सालय बडाऊ में ले जाया गया.

यह भी पढे़ं- जमीन समाधि सत्याग्रह: 2 धड़े में बंटे किसान, 80 काश्तकारों ने दी जमीन, बचे लोग कर रहे संघर्ष

अंकित की गंभीर स्थिति होने के होने कारण उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर राजकीय अजीत अस्पताल खेतड़ी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया. पुलिस के अनुसार सड़क किनारे खड़े होकर दोनों बातचीत कर रहे थे, तभी यह हादसा हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details