खेतड़ी (झुंझुनू).कस्बे के चारावास-नंगली सड़क पर एक वाहन ने दो युवकों को ट्क्कर मार दी. जिससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया है. जिसका अस्पताल में इलाज जारी है.
खेतड़ीनगर थाने के हैड कांस्टेबल विजय सिंह ने बताया कि थाने में कुम्हारों की ढाणी निवासी रामजीलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि देर शाम मेरे भाई का लड़का संदीप कुमार और अंकित पैदल चारावास से नंगली की तरफ जा रहे थे. चारावास विद्युत जीएसएस के पास नंगली की तरफ से आने वाली एक कार ने उनके टक्कर मार दी. जिससे संदीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे राजकीय चिकित्सालय बडाऊ में ले जाया गया.