झुंझुनू. यूपी के हाथरस दलित बालिका के साथ अमानवीयता करने और उसकी मौत के बाद शव जबरन जला देने के मामले को लेकर वाल्मीकि समाज ने आक्रोश रैली निकाली. इसके बाद कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा. गांधी पार्क में जिलेभर से वाल्मीकि समाज के लोग एकत्रित हुए. इसके बाद आक्रोश रैली के रूप में शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे.
नारेबाजी कर जताया आक्रोश
रैली में शामिल महिलाओं और पुरुषों ने हाथों में झाड़ू और न्याय की मांग वाले बैनर लेकर नारे लगाए. वक्ताओं ने कहा कि यूपी के हाथरस में जिस तरह समाज की एक बेटी के साथ अमानवयता हुई है. उसको किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उपचार के दौरान उसकी मौत होने के बाद योगी सरकार के अफसरों ने बिना परिवार की सहमति आधी रात को जबरन शव जला दिया. यह उनकी समाज के प्रति घटिया सोच का परिणाम है.