सूरजगढ़ (झुंझुनू ). प्रदेश में बढ़ रहे कोविड संक्रमण पर लगाने के लिए राज्य सरकार की ओर से की जा रही कवायद के बीच लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील की गई है. इसके तहत ब्लॉक में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों के टीकाकरण का आगाज सोमवार को हुआ. टीकाकरण को लेकर युवाओं के बीच उत्साह देखने को मिला.
चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों को भीड़ को कंट्रोल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी. इसके बाद टीकाकरण अभियान सुगमता से शुरू हो पाया. कोरोना संक्रमण के मामलों में हॉट स्पॉट साबित हो रहे सूरजगढ़ ब्लॉक में टीकाकरण के लिए विभागीय स्तर जोर दिया जा रहा है. ब्लॉक में सूरजगढ़ सीएचसी ,बरासिया कॉलेज और पिलानी सीएचसी में टीकाकरण शिविर लगाया गया. अभियान के प्रथम दिन 1000 डोज आई जो रजिस्ट्रेशन करवा चुके युवाओं को लगाई गई.
ये भी पढ़ें-किसी संत से कम नहीं है ये करोड़पति फकीर, बालिका शिक्षा और जरूरतमंदों की मदद के लिए दान की जीवन भर की कमाई
रक्तदान शिविर लगाया
जिले सूरजगढ़ क्षेत्र में संचालित हो रही सामाजिक संस्था जीवन ज्योति रक्षा समिति की ओर से सोमवार को रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर का उद्धघाटन पिलानी के बिरला अस्पताल के निदेशक डा.मधूसुदन मालानी , नगरपालिका चेयरमेन पुष्पा देवी गुप्ता ने किया. रक्तदान शिविर के प्रति युवाओ में उत्साह देखने को मिला. एएसआई रोहिताश सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों ने रक्तदान शिविर में भाग लेते हुए रक्तदान किया. शिविर में पिलानी के बिरला ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहित किया. समिति की ओर से कोविड काल में रक्तदान करने वाले दानदाताओं का प्रशंसा पत्र देकर सम्मान किया गया. समिति अध्यक्ष प्राचार्य डा रवि शर्मा ने बताया की बिरला हॉस्पिटल ब्लड बैंक व्यवस्थापकों ने समिति के सदस्यों के समक्ष ब्लड बैंक में रक्त ख़त्म होने की बात कही थी. जिसके बाद समिति ने रक्तदान शिविर आयोजन किया है.