राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CAA, NPR और NRC पर क्या बोले केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह...ईटीवी भारत से खास बातचीत - Union Minister of State V. K. singh

केंद्रीय राज्यमंत्री वी. के. सिंह सोमवार को प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां शाकंभरी के दर्शन के लिए झुंझुनू पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि CAA के विरोध में ऐसी कोई चीज नहीं है. जिससे किसी को इसका विरोध करना पड़े. कुछ लोगों ने इस बारे में जो भ्रम फैलाया है, उस भ्रम को निकालकर फेंक देना चाहिए.

वी. के. सिंह, V. K. singh
वी. के. सिंह

By

Published : Dec 30, 2019, 9:52 PM IST

नवलगढ़ (झुंझुनू). केंद्रीय सड़क व परिवहन राज्यमंत्री और पूर्व थल सेनाध्यक्ष वी. के. सिंह सोमवार को प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां शाकंभरी के दर्शन के लिए झुंझुनू पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि CAA के विरोध में ऐसी कोई चीज नहीं है. जिससे किसी को इसका विरोध करना पड़े. कुछ लोगों ने इस बारे में जो भ्रम फैलाया है, उस भ्रम को निकालकर फेंक देना चाहिए.

केंद्रीय राज्य मंत्री वी. के. सिंह से खास बातचीत

इसमें अल्पसंख्यकों के साथ नाइंसाफी जैसी कोई चीज नहीं है. NPR की प्रक्रिया देश में पहले से चालू है. जनगणना के अनुसार देश के नागरिकों की संपूर्ण जानकारी लेना मात्र ही NPR का काम है. केंद्रीय राज्यमंत्री ने अभिनेता महमूद की फिल्म के एक किस्से का जिक्र करते हुए कहा कि फिल्म में हीरो को भ्रम होता है कि चूल्हा जलेगा तो आग जलेगी और आग जलेगी तो मेरा घर जल जाएगा.

उसी तरह कुछ लोगों को भ्रम हो गया है सिर्फ एक राज्य में NRC लागू होने मात्र से कहीं उनका घर ना जल जाए. जबकि, NRC सिर्फ असम में लागू हुआ है. बाकी जगह तो इसे लागू करने के लिए अभी तक कोई मानक ही तय नहीं हुए हैं. असम में NRC लागू करना सुप्रीम कोर्ट का आदेश था. उन्होंने कहा कि पूरे देश में लागू करने से पहले एक आम सहमति बनाई जाएगी, इसमें डरने जैसी कोई बात नहीं है.

पढ़ें- CAA के घमासान के बीच 8 पाक विस्थापित बने भारत के नागरिक

केंद्रीय राज्य मंत्री वी. के. सिंह ने कहा कि जो लोग देश के नागरिक नहीं हैं. सिर्फ उन्हें ही डिटेंशन सेंटर में रखा जाता है. इसमें डरने जैसी कोई चीज नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा जो लोग वीजा की समय अवधि निकल जाने के बाद भी देश में रूके रहते हैं. उन्हें सामान्य जेल में तो रखा नहीं जा सकता.

'झारखंड में चुनाव हारना कोई बड़ा नुकसान नहीं'

झारखंड विधानसभा चुनाव परिणामों को लेकर राज्यमंत्री सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के मुद्दों में फर्क होता है. विधानसभा चुनावों में क्षेत्रीय मुद्दे काफी प्रभावी होते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में चुनाव हारना कोई बड़ा नुकसान नहीं है.

केंद्रीय राज्य मंत्री वी. के. सिंह से खास बातचीत

वी. के. सिंह ने दिल्ली में 2020 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कहा कि दिल्ली में भाजपा का संगठन मजबूत है. संगठन अपना पूरा प्रयास करेगा जिससे दिल्ली की विधानसभा में भी भाजपा की सरकार होगी. अनुच्छेद 370 को लेकर सिंह ने कहा कि सेना के दृष्टिकोण से यह एक अच्छा बदलाव है. अनुच्छेद 370 लागू होने से लोगों में अलगाववाद की भावना को बढ़ावा मिलता था. इसके हटने से अब कुछ समय में अलगाववादियों के नापाक मंसूबे भी गायब हो जाएंगे.

पढ़ें- PM मोदी ने CAA के समर्थन में शुरू किया ट्विटर कैंपेन

वी. के. सिंह ने सपरिवार मां शाकंभरी के लगाई धोक

केंद्रीय राज्य मंत्री वी. के. सिंह ने प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां शाकंभरी को धोक लगाई. सिंह ने माता के दरबार में सपरिवार पूजा-अर्चना की. जिसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री ने पत्नी भारती सिंह और उनकी बेटियों योग्जा सिंह और मृणालिनि सिंह के साथ माता के मंदिर की परिक्रमा की.

इससे पहले सीकर बीजेपी नेता जितेंद्र सिंह कारंगा के नेतृत्व में वी. के. सिंह का स्वागत किया गया. पत्रकारों से बातचीत में सिंह ने कहा कि मां शाकंभरी उनकी कुलदेवी हैं. इस वजह से इस शक्तिपीठ से गहरा लगाव और आस्था है. यहां आकर बहुत सुकून मिलता है. वहीं, दर्शन के बाद सिंह परिवार के साथ सड़क मार्ग से दिल्ली रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details