झुंझुनू. जिले के बीडीके अस्पताल के सफाईकर्मी का अपहरण कर मारपीट करने के मामले में अस्पताल की ही एक नर्स पर आरोप लगाए गए हैं. इसे लेकर रविवार को बीडीके अस्पताल में हंगामा हो गया. सफाई कर्मी दीपक को आरोपी नर्स के घर से बरामद किया गया है. परिजनों का आरोप है कि नर्स ने युवक का अपहरण कर उससे मारपीट की है. परिजना आरोपी नर्स को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. घायल युवका का पिता भी अस्पताल में ही कर्मचारी है.
परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपी नर्स को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, अस्पताल में सफाई व्यवस्था ठप रहेगी. परिजनों समेत काफी संख्या में कर्मचारी अस्पताल में नारेबाजी कर रहे हैं. मामले के अनुसार अस्पताल की नर्स प्रेम कटेवा के खिलाफ आरोप लगे हैं कि उसने दीपक का अपहरण कर लिया और उसे घर ले जाकर मारपीट की.
पढ़ें-सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल, हनुमानगढ़ बाल सुधार गृह और अस्थाई जेल से तीन चोरी के आरोपी फरार