राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सफाई कर्मी को अगवा कर पीटने के मामले में बीडीके हॉस्पिटल में हंगामा, अस्पताल की नर्स पर आरोप...गिरफ्तारी की मांग - nurse accused

झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में रविवार को सफाई कर्मचारियों ने हंगामा कर दिया. अस्पताल की एक नर्स के सफाई कर्मी युवक से मारपीट करने के मामले में परिजन और सफाई कर्मी आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. ऐसे में सफाई कर्मियों की मांग है कि जब तक आरोपी नर्स की गिरफ्तारी नहीं होती सफाई व्यवस्था ठप रहेगी.

सफाई कर्मी, अपहरण मामला , बीडीके हॉस्पिटल , नर्स पर आरोप,  झुंझुनू समाचार,  sweeper , kidnapping case,  BDK Hospita,l  nurse accused
बीडीके अस्पताल में हंगामा

By

Published : Aug 1, 2021, 6:08 PM IST

झुंझुनू. जिले के बीडीके अस्पताल के सफाईकर्मी का अपहरण कर मारपीट करने के मामले में अस्पताल की ही एक नर्स पर आरोप लगाए गए हैं. इसे लेकर रविवार को बीडीके अस्पताल में हंगामा हो गया. सफाई कर्मी दीपक को आरोपी नर्स के घर से बरामद किया गया है. परिजनों का आरोप है कि नर्स ने युवक का अपहरण कर उससे मारपीट की है. परिजना आरोपी नर्स को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. घायल युवका का पिता भी अस्पताल में ही कर्मचारी है.

परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपी नर्स को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, अस्पताल में सफाई व्यवस्था ठप रहेगी. परिजनों समेत काफी संख्या में कर्मचारी अस्पताल में नारेबाजी कर रहे हैं. मामले के अनुसार अस्पताल की नर्स प्रेम कटेवा के खिलाफ आरोप लगे हैं कि उसने दीपक का अपहरण कर लिया और उसे घर ले जाकर मारपीट की.

पढ़ें-सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल, हनुमानगढ़ बाल सुधार गृह और अस्थाई जेल से तीन चोरी के आरोपी फरार

मामला दो महीने पहले एक चेक से रुपए निकालने से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. प्रेम कटेवा के फर्जी हस्ताक्षर कर किसी ने उसके खाते से रुपए निकाल लिए थे. इस मामले में प्रेम कटेवा ने अस्पताल के सफाईकर्मी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.

बीडीके अस्पताल में हंगामा

अब आरोपी के परिजनों का कहना है कि युवक 27 जुलाई से घर से गायब था और उसकी गुमशुदगी भी थाने में दर्ज करवा दी गई थी. उन्हें किसी व्यक्ति से पता चला कि पीड़ित दीपक प्रेम कटेवा के घर पर है और उससे मारपीट की जा रही है. इसके बाद परिजन वहां पहुंचे और युवक को छुड़वाकर बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया.

सूचना पर सदर थाना अधिकारी गोपाल ढाका अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में परिजन नर्स को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक आरोपी नर्स को गिरफ्तार नहीं किया जाता सफाई कार्य ठप रहेगाय

ABOUT THE AUTHOR

...view details