राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: भरी दोपहरी में ATM लूट का प्रयास विफल - Jhunjhunu News

झुंझुनू में शहर स्टेशन रोड पर पीरु सिंह सर्किल के पास आईडीएफसी बैंक के एटीएम पर सोमवार दोपहर को एक व्यक्ति की ओर से एटीएम को लूटने का प्रयास किया गया. लेकिन पेचकस टूटने से आई चोट की वजह से वह कामयाब नहीं हो पाया.

एटीएम लूट  झुंझुनू न्यूज  क्राइम न्यूज  लूट  क्राइम इन राजस्थान  Crime in Rajasthan  booty  Crime news  Jhunjhunu News  ATM robbery
एटीएम लूट का विफल प्रयास

By

Published : May 17, 2021, 10:31 PM IST

झुंझुनू.शहर स्टेशन रोड पर पीरु सिंह सर्किल के पास आईडीएफसी बैंक के एटीएम पर सोमवार दोपहर को एक व्यक्ति की ओर से एटीएम को लूटने का प्रयास किया गया. लेकिन पेचकस टूटने से आई चोट की वजह से वह कामयाब नहीं हो पाया.

कोतवाल मदनलाल कड़वासरा और आईडीएफसी बैंक के ब्रांच मैनेजर अभिजात शर्मा ने बताया, घटना दोपहर करीब 2 बजकर 15 मिनट की है. जहां पेट्रोल पंप से पीरु सर्किल के बीच बैंक के पास स्थित एटीएम पर यह वारदात हुई. यहां एक व्यक्ति मुंह को ढके हुए पैदल एटीएम के अंदर घुसकर अपने साथ लेकर आए हुए थैले को रखा और वापस निकलकर एटीएम से आगे की ओर चला गया. कुछ ही समय बाद वापस आकर एटीएम के अंदर घुसा और घुसकर एटीएम का शटर डाउन कर दिया.

यह भी पढ़ें:सांगोद थाने में हिरासत में मौत का मामला, जांच सेवानिवृत्त जज की निगरानी में करवाने की मांग

सीसीटीवी कैमरे पर लगाया स्टीकर

चोर ने एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के ऊपर स्टिकर लगाकर उसको ढक दिया, जिससे अंदर की गतिविधियां रिकॉर्ड न हो सके. लेकिन बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा माजरा कैद हो गया. उस व्यक्ति ने पेचकस से एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया. संभवत: पेचकस टूटने से लगी चोट से वह घायल हो गया, जिससे वह वारदात को अंजाम नहीं दे सका. चोट की वजह से एटीएम कक्ष में खून के धब्बे भी लग गए. बाद में किसी ने एटीएम में देखा तो पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया. बैंक अधिकारियों को भी जानकारी दी गई.

यह भी पढ़ें:अजमेर: टेंपो चालक ने कांस्टेबल को मारी टक्कर, गंभीर अवस्था में इलाज जारी

पुलिस ने खंगाले नजदीकी सीसी टीवी कैमरे

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं. आरोपी मंडावा मोड़ की ओर से पैदल आया, वापस भी उसी तरफ गया. हालांकि, रास्ते में और भी एटीएम थे, लेकिन उसने इसे ही क्यों टारगेट किया, इसकी जांच की जा रही है. कोतवाल मदनलाल कड़वासरा का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है. एटीएम तोड़ने की वारदात अक्सर रात के समय होती है. लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से दिन में लोगों की आवाजाही कम रहती है. दोपहर में तेज गर्मी का फायदा उठाते हुए आरोपी ने दिन में ही एटीएम को लूटने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details