राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident In Jhunjhunu : अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, एक की हालत नाजुक - अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी

झुंझुनू में एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि दूसरे जख्मी की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

Road Accident In Jhunjhunu
Road Accident In Jhunjhunu

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 2, 2023, 5:04 PM IST

झुंझुनू. जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के भैसावता खुर्द के पास सोमवार दोपहर को एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनू जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि सूरजगढ़ निवासी बाबूलाल मेघवाल (60) पुत्र ख्यालीराम अपने साथी दारा सिंह (50) पुत्र ओमप्रकाश के साथ बाइक पर सवार होकर सोमवार को करीब 3 बजे सिंघाना में खादी के कपड़े लेने आए थे. इसी दौरान भैसावता खुर्द के पास सिंघाना की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे के बाद मौके पर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को सिंघाना के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां जख्मी बाबूलाल पुत्र ख्यालीराम मेघवाल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि हादसे में घायल दारा सिंह की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल झुंझुनू के लिए रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पर एएसआई विद्याधर शर्मा, एचसी भोमाराम मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें -Rajasthan : दौसा में ओवरटेक के प्रयास में बस ने टेंपो को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत

एचसी भोमाराम ने बताया कि हादसे में घायल दारा सिंह को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है. वहीं, मृतक बाबूलाल के शव को केसीसी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है, जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन की जानकारी जुटाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details