झुंझुनू.श्रमिक संगठनों का संयुक्त मोर्चा झुंझुनू श्रम विभाग के खिलाफ उतर गया है और धरना कर आरोप लगाया कि विभाग जानबूझकर विभिन्न योजनाओं का फायदा श्रमिकों को नहीं लेने दे रहा है. इसमें श्रम संगठन के तीनों ही दलों ने संयुक्त मोर्चा बनाकर श्रम विभाग के अंदर ही धरना दिया और बाद में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. संगठनों का विरोध विशेषकर विभिन्न योजनाओं में स्वीकृत हो जाने के बाद भी श्रमिकों को राशि नहीं जारी करने के खिलाफ था.
अधिकारी कर रहे मनमर्जी
श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि अधिकारी मनमर्जी कर रहे हैं और जिसको चाहे उसको योजनाओं का फायदा दे रहे हैं. वहीं, जो वास्तविक श्रमिक हैं, उनको प्रतिदिन चक्कर काटने पड़ रहे हैं. हालात यहां तक हो गए हैं कि जिन श्रमिकों की राशि स्वीकृत हो चुकी है, उनको तक को पैसा नहीं चुकाया जा रहा है और बहाना बनाया जा रहा है कि बजट नहीं आया हुआ है.