राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को बताया झूठा - कृष्णपाल सिंह गुर्जर का राजस्थान दौरा

राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे. उन्होंने यहां प्रेस कांफ्रेंस कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.

कृष्णपाल सिंह गुर्जर ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कृष्णपाल सिंह गुर्जर ने कांग्रेस पर साधा निशाना

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 23, 2023, 5:30 PM IST

कृष्णपाल सिंह गुर्जर ने कांग्रेस पर साधा निशाना

सवाई माधोपुर.राजस्थान के सियासी धमासान में गुरुवार को प्रचार के आखिरी दिन सियासी दिग्गजों ने एक-दूसरे पर खूब शब्दबाण चलाए.सवाई माधोपुर में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लिया. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर एंव भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित की ओर से बीजेपी कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित की गई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को थोथा एंव ख्याली बताया.

उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से जो वादे किए थे उन वादों को कांग्रेस सरकार पांच साल में भी पूरा नही कर पाई है. गुर्जर ने कांग्रेस को कोसते हुए कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश की जनता के साथ छलावा किया और झूठे वादे किए हैं.

पढ़ें:एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बोला हमला, कहा- मालवीय ने केवल परिवार का भला किया

कांग्रेस पर प्रहार :केंद्रीय मंत्री गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले चुनाव में किसानों के कर्जे माफ करने की घोषणा की थी, लेकिन आज तक किसानों के कर्जे माफ नही हुए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में भय एंव भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का वादा किया था, लेकिन आज अपराध एंव भ्रष्टाचार में राजस्थान देश मे नम्बर वन प्रदेश बना हुआ है. युवाओं को सरकारी नोकरी देने का वादा हो या अन्य कोई भी वादा हो कांग्रेस ने कोई भी वादा पूरा नही किया है.केंद्रीय मंत्री गुर्जर ने कहा कि एक बार फिर कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जारी कर प्रदेश की जनता से झूठे वादे कर रही है.

हर हाल में पूरा करेंगे वादा:उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विपरीत भाजपा का संकल्प घोषणा पत्र है. भाजपा जो घोषणा करती है उसे हर हाल में पूरा करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से जारी किया गया संकल्प पत्र में जो भी वादे भाजपा ने किए हैं उन वादों को सरकार आने पर हर हाल में पूरा करेगी. प्रेसवार्ता के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी मनोज रैगर ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details