सूरजगढ़ (झुंझुनू ). जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के राजवीरपुरा गांव के पास रविवार शाम को एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी. वहीं इस टक्कर में बाइक सवार और उसका भाई गंभीर घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार किढ़वाना पंचायत के पारसनगर निवासी जयसिंह मेघवाल रविवार को अपने पुत्रो और अन्य परिजनों के साथ तीन बाइको पर सवार होकर सूरजगढ़ क्षेत्र के राजवीरपुरा गांव में अपनी बेटी के लिए रिश्ता देखने आए थे. इसी दौरान जब वह लोग वापस अपने गांव लौट रहे थे. एक बाइक पर उसका पुत्र पवन और नविन उनसे कुछ दूर आगे चल रहे थे. इसी दौरान सामने से आते एक वाहन ने ओवरटेक करते समय उनकी बाइक के टक्कर मार दी. जिसमे नविन और पवन दोनों घायल हो गए.